पूर्व विधायक हाजी अलीम की मौत के मामले में पुलिस ने अब दर्ज की हत्या की रिपोर्ट दरअसल, बड़ौत के एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक सीआरपीएफ के जवान का बेटा था, जिसने गृहकलेश में आत्महत्या की थी। आत्महत्या के बाद परिजन शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान पोस्टमार्टम से संबंधित कागजात नहीं आने के कारण देरी हो गई। पोस्टमार्टम में देरी को लेकर गुस्साए लोगों ने अचानक हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने हंगामे का विरोध किया तो भीड़ में आए लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इस पथराव के दौरान मौके पर भगदड़ मच गई।
शादी समारोह के दौरान दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पथराव में महिलाओं समेत अाधा दर्जन से ज्यादा घायल डॉक्टर और स्टाफ अपनी जान बचान के लिए किसी तरह मौके से भागकर अस्पताल में छिप गए। हालांकि अचानक हुए इस पथराव से अस्पताल के वार्ड बॉय और डॉक्टर घायल हो गए। इधर, डॉक्टरों की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अस्पताल पहुंची पुलिस फोर्स ने हंगामा कर रहे लोगों को जैसे-तैसे शांत कराया। इसके बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया गया।