कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिंदू पीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य मदन ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा रहे एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर हिंदू डिफेंस के राष्ट्रीय संयोजक निशांत जिंदल मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य रुप से गढ़मुक्तेश्वर से महाकालेश्वर बाबा निहाल दास उदासीन अखाड़ा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता जिलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने किया।
कार्यक्रम में इसके अलावा जूम एप सोशल मीडिया के माध्यम से महाराष्ट्र स्थित पुणे में रहने वाले नाथूराम गोडसे के परिवार के लोगों सहित नाना आप्टे के परिवार के लोगों को भी जोड़ा गया। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि दोनों की मूर्ति को साथ-साथ स्थापित किया गया है। दोनों मूर्तियों की प्रतिदिन सुबह और शाम पूजा की जाएगी और आरती उतारी जाएगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडवोकेट विनीत जैन, एडवोकेट अनूप गुप्ता, सोनू गुप्ता, गोपाल कुमार, दीपक शर्मा, शेखर शर्मा, प्रचार मंत्री अरविंद शर्मा, सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।