यह भी पढ़ेंः
मायावती ने भूमिहीनों को पट्टे की जमीन दिलार्इ थी, कोर्ट से जीतने के बाद भी अफसर कब्जा नहीं दिला रहे!
पश्चिम उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए क्लिक करें विधायक और जिलाध्यक्ष के पहुंचने से मामला गर्माया डोरली में मृतक के घर भाजपा विधायक दिनेश खटीक और भाजपा जिलाध्यक्ष
शिव कुमार राणा के पहुंचने से मामला गर्मा गया। विधायक का आरोप है कि सठला गांव के प्रधान ने पुलिस से सेटिंग कर गाड़ी रुकवाई और चारों को पुलिस थाने में रखा और वहां पर पुलिसकर्मियों ने उसे थर्ड डिग्री दी। जिस कारण नरेंद्र की जेल में मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः
कुख्यात इनामी के इस शहर से जुड़े थे तार, सांठगांठ की वजह से यहां कभी पकड़ा नहीं गया! यह भी पढ़ेंः
‘गांव बंद किसान छुट्टी पर’ अनोखे आंदोलन से जुड़ रहे देशभर के किसान नरेंद्र की मौत से मवाना थाने में पसरा सन्नाटा मवाना पुलिस ने शनिवार को गांव सठला के पास से एक गाड़ी में गाय लेकर जा रहे चालक समेत चार लोगों को पकड़ा था। आरोप था कि उन्हें गोकशी के लिए ले जा रहा है। पुलिस ने इन चारों को रविवार को जेल भेज दिया था। जिसमें जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में चालक नरेंद्र की मौत के बाद थाने में सन्नाटा पसरा हुआ है। हंगामे के मद्देनजर आस-पास के थानों की पुलिस पूरे दिन थाने में तैनात की गर्इ है।
यह भी पढ़ेंः
Kurma Jayanti 2018: घर के वास्तुदोष को खत्म करने के लिए इससे अच्छा दिन कोर्इ नहीं, यह करें यह है पूरा मामला उल्लेखनीय है कि पुलिस ने शनिवार को गाड़ी में दो गाय ले जाते समय चालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस का कहना था कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने पूछताछ में स्वीकार किया था कि गाय को गोकशी के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने गाड़ी सीज कर दी थी तथा गायों को गोशाला भेज दिया था। गाड़ी चालक समेत चारों को जेल भेज दिया था। चालक नरेंद्र डोरली की मंगलवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस मामले में मंगलवार को ही जेल भेजे गए गांव राफन निवासी युवकों के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने झूठे आरोप में जेल भेजा है। उन्होंने तहसील में धरना देकर सीओ से शिकायत भी की थी। वहीं, नरेंद्र की मौत के बाद कार्रवाई की आशंका के चलते पूरे दिन थाने में सन्नाटा पसरा रहा। हंगामे की आंशका के चलते आस-पास के थानों की पुलिस फोर्स पूरे दिन थाने पर जमा रही।