scriptलेडी सिंघम ने भरी हुंकार- अंबेडकर जयंती पर किसी ने बवाल किया तो… | ssp manjil saini warning on ambedkar jayanti | Patrika News
मेरठ

लेडी सिंघम ने भरी हुंकार- अंबेडकर जयंती पर किसी ने बवाल किया तो…

मेरठ में अंबेडकर प्रतिमाआें के आसपास तैनात रहेगा फोर्स, जयंती पर आयोजित पर रहेगी पैनी नजर

मेरठApr 13, 2018 / 07:19 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। मेरठ जनपद में अंबेडकर जयंती के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है। किसी भी अनहोनी या बवाल से निपटने के लिए जनपद में आरएएस और पीएसी तैनात की गई है। सुरक्षा को लेकर तीन चक्र बनाए गए हैं। पहला चक्र स्थानीय पुलिस का होगा, दूसरा पीएसी और तीसरा चक्र आरएएफ का होगा।
यह भी पढ़ेंः पहले पड़ोसियों के घरों की बाहर से कुंडी लगा दी फिर इस घर में जाे किया, बेहद…

बवाल करने वाले नहीं बच पाएंगे

एसएसपी मंजिल सैनी के अनुसार दो अप्रैल को हुए उपद्रव से सबक लेते हुए प्रशासन और पुलिस अधिकारी अंबेडकर जयंती पर काफी सजग हैं। उन्होंने बताया कि अंबेडकर जयंती के मौके पर बवाल करने वाले किसी भी सूरत में बच नहीं पाएंगे। अंबेडकर जयंती पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः पुलिस ने स्वाति को बुलाया था पूछताछ को…उसने अगले दिन लगा दी गंगनहर में छलांग!

ये होगा सुरक्षा में तैनात

अंबेडकर जयंती पर शहर की सुरक्षा के लिए तीन कंपनी और दो प्लाटून आरएएफ, पीएसी की छह कंपनी, 180 पुलिसकर्मी रिजर्व स्टाफ के, 12 क्यूआरटी लगाई गई है। 12 क्यूआरटी में आठ क्यूआरटी पुरूष की और चार क्यूआरटी महिलाओं की होगी।
थानेदारों से मांगी कार्यक्रमों की जानकारी

जिले के सभी थानों से उनके क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी मांगी गई है। थाना क्षेत्रों में कितनी सवारी निकलेगी। थाना क्षेत्र का कौन सा क्षेत्र अतिसंवेदनशील है इसकी पूरी रिपोर्ट थानेदारों से मांगी गई है। सर्वाधिक संवेदनशील थानों में कंकरखेडा, मेडिकल, नौचंदी, सिविल लाइन, टीपी नगर, ब्रहमपुरी, जानी, परीक्षितगढ, थाना भवन आदि हैं।
यह भी पढ़ेंः मेरठ की इस बहू ने लगातार चौथी बार कर दिया कमाल, ससुराल में हर कोर्इ सराह रहा

सुरक्षा की जद में रहेगी अंबेडकर प्रतिमाएं

महानगर में अंबेडकर प्रतिमाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किए गए हैं। इनमें जो अंबेडकर प्रतिमाएं संवेदनशील क्षेत्रों में हैं उनकी सुरक्षा के विशेष प्रबंध किये गए हैं। महानगर में ऐसी 23 प्रतिमाएं चिंहित की गई हैं। जिनमें सर्वाधिक प्रतिमाएं कंकरखेडा थाना क्षेत्र में पांच है। इसके अलावा लिसाडी गेट थाना क्षेत्र में दो, देहली गेट में एक, मेडिकल में चार, नौचंदी में एक, सदर बाजार में एक, परतापुर में तीन, टीपी नगर में चार, ब्रहमपुरी में एक है।
इन स्थानों पर मिली कार्यक्रम की अनुमति

पुलिस प्रशासन ने कंकरखेडा, टीपी नगर, मेडिकल , नौचंदी में शोभायात्राएं निकालने की अनुमति दी है। जिले की सबसे बडी शोभायात्रा थाना सदर बाजार क्षेत्र में निकाली जाएगी। जो देहलीगेट, सिविललाइन, कोतवाली और ब्रहमपुरी इलाकों से गुजरेगी।
बंद रहेगी शराब की दुकानें

अंबेडकर जयंती और उपद्रव को देखते हुए जिला प्रशासन ने दो दिन के लिए शराब की दुकानें बंद करने के निर्देश जारी किए है। निर्देश में कहा गया है कि दिनांक 13 अप्रैल की सुबह से लेकर 14 अप्रैल की रात्रि 12 बजे तक जिले के सभी ठेके बंद रहेंगे।

Hindi News / Meerut / लेडी सिंघम ने भरी हुंकार- अंबेडकर जयंती पर किसी ने बवाल किया तो…

ट्रेंडिंग वीडियो