नाेएडा में बाल सुधार गृह के आइसोलेशन वार्ड का दरवाजा तोड़कर तीन बाल अपचारी फरार
ज्योतिषाचार्य भारत ज्ञान भूषण के अनुसार सावन का आखिरी सोमवार एक विशेष संयोग के साथ खत्म हो रहा है। तीन अगस्त को सोमवार के दिन पूर्णिमा की तिथि है। इस दिन चंद्रमा मकर राशि में रहेगा। इस दिन सुबह 6 बजकर 40 मिनट तक प्रीति योग भी बन रहा है। इसके बाद से आयुष्मान योग शुरू हो जाएगा। सावन का महीना सोमवार के दिन ही शुरू हुआ था और सोमवार को ही खत्म हो रहा है।चिकित्सीय सेवा के लिए निजी चिकित्सालय व नर्सिंग होम को किसी अनुमति की जरूरत नहीं: CMO
दरअसल पूर्णिमा के दिन सोमवार का आखिरी सोमवार पड़ रहा है। चंद्रमा को पूर्णिमा का देवता माना जाता है और सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है। इसलिए ये पूर्णिमा और सोमवार का अद्भुत संयोग है। इसे सौम्या तिथि माना जाता है। इस दिन चंद्रदेव की पूजा करने से हर क्षेत्र में सफलता मिलती है।सावन के आखिरी सोमवार को लोगों को घरों में ही पूजा-अर्चना करनी होगी। कोरोना संक्रमण के चलते मंदिरों के कपाट अभी नहीं खोले गए हैं जिसके कारण घरों में ही भोलेनाथ का अभिषेक और पूजा अर्चना की जा सकेगी। सावन के पहले सोमवार को नगर के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया था। अभी तक मंदिरों को खोलने का प्रशासन ने कोई निर्णय नहीं लिया है।