scriptसावन के आखिरी सोमवार को बन रहा विशेष संयोग | Special coincidence being made on the last Monday of Sawan | Patrika News
मेरठ

सावन के आखिरी सोमवार को बन रहा विशेष संयोग

सोमवार से शुरू हुआ सावन सोमवार को हाेगा खत्म
आखिरी सोमवार को घरों में होगी भोलेनाथ की पूजा
मंदिरों में पहले ही सोमवार को पड़ गए थे ताले

मेरठAug 02, 2020 / 11:00 pm

shivmani tyagi

सावन में पांच फुट के चमत्कारी शिवलिंग का जलाभिषेक नहीं कर पाएंगे भक्त

सावन में पांच फुट के चमत्कारी शिवलिंग का जलाभिषेक नहीं कर पाएंगे भक्त

मेरठ ( meerut news ) तीन अगस्त काे सावन का आखिरी सोमवार है। इस बार सावन में पूरे पांच सोमवार रहे। यही कारण इस बार सावन के महीने को बहुत शुभ माना जा रहा है। इस बार सावन के महीने में जितने भी सोमवार पड़े उन सभी में विशेष योग बने। अब आखरी साेमवार काे भी विशेष संयोग बन रहा है।
यह भी पढ़ें

नाेएडा में बाल सुधार गृह के आइसोलेशन वार्ड का दरवाजा तोड़कर तीन बाल अपचारी फरार

ज्योतिषाचार्य भारत ज्ञान भूषण के अनुसार सावन का आखिरी सोमवार एक विशेष संयोग के साथ खत्म हो रहा है। तीन अगस्त को सोमवार के दिन पूर्णिमा की तिथि है। इस दिन चंद्रमा मकर राशि में रहेगा। इस दिन सुबह 6 बजकर 40 मिनट तक प्रीति योग भी बन रहा है। इसके बाद से आयुष्मान योग शुरू हो जाएगा। सावन का महीना सोमवार के दिन ही शुरू हुआ था और सोमवार को ही खत्म हो रहा है।
यह भी पढ़ें

चिकित्सीय सेवा के लिए निजी चिकित्सालय व नर्सिंग होम को किसी अनुमति की जरूरत नहीं: CMO

दरअसल पूर्णिमा के दिन सोमवार का आखिरी सोमवार पड़ रहा है। चंद्रमा को पूर्णिमा का देवता माना जाता है और सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है। इसलिए ये पूर्णिमा और सोमवार का अद्भुत संयोग है। इसे सौम्या तिथि माना जाता है। इस दिन चंद्रदेव की पूजा करने से हर क्षेत्र में सफलता मिलती है।
घरों में करनी होगी पूजा-अर्चना
सावन के आखिरी सोमवार को लोगों को घरों में ही पूजा-अर्चना करनी होगी। कोरोना संक्रमण के चलते मंदिरों के कपाट अभी नहीं खोले गए हैं जिसके कारण घरों में ही भोलेनाथ का अभिषेक और पूजा अर्चना की जा सकेगी। सावन के पहले सोमवार को नगर के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया था। अभी तक मंदिरों को खोलने का प्रशासन ने कोई निर्णय नहीं लिया है।

Hindi News / Meerut / सावन के आखिरी सोमवार को बन रहा विशेष संयोग

ट्रेंडिंग वीडियो