यह भी पढ़ेंः
कांवड़ यात्रा में योगी आैर अखिलेश को लेकर बनाए गए हैं ये गीत, कांवड़िए इन गीतों पर थिरकते हुए आगे बढ़ रहे गेस्ट हाउस में आराम कर रहे थे कांवड़िए दौराला हाइवे पर टोल प्लाजा के निकट बड़ौत निवासी प्रवीन का आशीर्वाद गेस्ट हाउस है। बताया जाता है कि सोमवार को तड़के करीब चार बजे दर्जनों कांवड़िए गेस्ट हाउस में आराम कर रहे थे। इसी दौरान तेज धमाके की आवाज सुनकर कांवड़ियो में भगदड़ मच गई। धमाके के चलते गेस्ट हाउस में सीमेंट की चादरें आैर खिड़कियों के शीशे टूट गए। कांच लगने से दौराला निवासी कांवड़िया गोलू और गेस्ट हाउस संचालक प्रवीन सहित करीब आधा दर्जन अन्य कांवड़िए मामूली रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इंस्पेक्टर दौराला मनोज मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायल कांवड़ियों को उपचार के लिए भेजा। शुरूआती दौर में गेस्ट हाउस के भीतर सिलेंडर फटने की चर्चा रही, लेकिन पुलिस को मौके पर सिलेंडर फटने जैसा कोई साक्ष्य नहीं मिला। इंस्पेक्टर दौराला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवतः पटाखे के धमाके के कारण गेस्ट हाउस की खिड़कियों का कांच टूटा है। वैसे इस बात की चर्चा रही कि कांवड़ यात्रा में बज रहे बड़े-बड़े डीजे से सीमेंट की चादरें आैर खिड़की के शीशे टूट गए, जो वहां बैठे कांवड़ियों को लग गए।
यह भी पढ़ेंः
कांवड़ यात्रा 2018: यूपी के इस शहर में शिवभक्त ला रहे इतनी बड़ी आैर कीमती कांवड़, हैरत में पड़ रहे सभी धमाका पुलिस के लिए बनी पहेली दौराला में गेस्ट हाउस में हुआ धमाका पुलिस के लिए पहेली बना हुआ हैं। पुलिस पटाखे से धमाके की बात कह रही है, लेकिन गेस्ट हाउस में काम करने वाले लोगों का कहना है कि गेस्ट हाउस में पटाखे का क्या मतलब है। यहां पटाखा नहीं रखा था। वहीं स्थानीय अभिसूचना इकाई यानी एलआईयू भी इस घटना की जांच में जुट गई है। आखिर धमाका हुआ कैसे।