बैल की मौत पर हवन यज्ञ कर किया अंतिम संस्कार और फिर इस अंदाज में मनाई तेरहवीं
क्षेत्र के सुभानपुर गांव मार्ग पर बालू ठेकेदारों ने स्टॉक लगा रखा है। शनिवार देर रात वहां एक टेंपो आकर रुका, जिसके बाद डेढ़ दर्जन के करीब लोग उसमें से उतरे और गोवंश को पकड़ना शुरू कर दिया। इससे पहले कि मजदूर कुछ समझ पाते उन्होंने कई गोवंशों को टेंपो में लाद लिया। गोवंश को टेंपो में लादता हुआ देखकर। उन्होंने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो गोतस्करों ने उन पर हमला बोल दिया। अचानक हुए हमले से घबराए मजदूरों ने खेतों की तरफ दौड़ लगा दी। गौतस्करों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया, लेकिन मजदूरों ने खेतों में छिपकर अपनी जान बचाई।
पुलिस को इन लोगों की मिली सूचना, Dial 100 ने रोका तो चढ़ा दिया ट्रक
वहीं जान बचाने के लिए खेतों में छिपे मजदूरों ने 100 नम्बर पर फोन करके पुलिस को सूचना दी। वहीं जाते-जाते गौतस्कर मजदूरों की चारपाई व कुर्सियां भी तोड़ गए, लेकिन पुलिस वहां पहुंच पाती इससे पहले ही गौतस्कर टेंपो लेकर डूंडाहेड़ा चैकी की तरफ फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने गौतस्करों को आसपास तलाश भी किया, लेकिन कोई उनके हाथ नहीं लगा।