scriptगोवंश को ऑटो में लादकर ले जा रहे तस्करों ने विरोध करने पर मजदूरों का कर दिया ऐसा हाल | smugglers carrying cow drove into auto-made workers protest against | Patrika News
मेरठ

गोवंश को ऑटो में लादकर ले जा रहे तस्करों ने विरोध करने पर मजदूरों का कर दिया ऐसा हाल

क्षेत्र के सुभानपुर गांव मार्ग पर बालू ठेकेदारों ने स्टॉक लगा रखा है। शनिवार देर रात वहां एक टेंपो आकर रुका, जिसके बाद डेढ़ दर्जन के करीब लोग उसमें से उतरे और गोवंश को पकड़ना शुरू कर दिया।

मेरठOct 07, 2018 / 09:07 pm

Rahul Chauhan

बागपत। पुलिस की नाकामी के चलते गौ तस्करों के हौलसे बुलंद होते जा रहे है, क्योंकि पुलिस गौ तस्करों के खिलाफ कोई कार्रवाई तक नहीं कर पा रही है। पुलिस की नाकामी के चलते सुभानपुर गांव में गौतस्करों ने आधा दर्जन के करीब गोवंश को टैंपू में भरकर फरार हो गए और जब मजदूरों ने इसका विरोध किया तो तस्करों ने हमला करके उन्हें वहां से दौड़ा लिया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही तस्कर फरार हो गए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही तस्कर गिरफ्तार नहीं हुए तो वह आंदोलन करेंगे।
यह भी पढ़ें

बैल की मौत पर हवन यज्ञ कर किया अंतिम संस्कार और फिर इस अंदाज में मनाई तेरहवीं


क्षेत्र के सुभानपुर गांव मार्ग पर बालू ठेकेदारों ने स्टॉक लगा रखा है। शनिवार देर रात वहां एक टेंपो आकर रुका, जिसके बाद डेढ़ दर्जन के करीब लोग उसमें से उतरे और गोवंश को पकड़ना शुरू कर दिया। इससे पहले कि मजदूर कुछ समझ पाते उन्होंने कई गोवंशों को टेंपो में लाद लिया। गोवंश को टेंपो में लादता हुआ देखकर। उन्होंने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो गोतस्करों ने उन पर हमला बोल दिया। अचानक हुए हमले से घबराए मजदूरों ने खेतों की तरफ दौड़ लगा दी। गौतस्करों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया, लेकिन मजदूरों ने खेतों में छिपकर अपनी जान बचाई।
यह भी पढ़ें

पुलिस को इन लोगों की मिली सूचना, Dial 100 ने रोका तो चढ़ा दिया ट्रक


वहीं जान बचाने के लिए खेतों में छिपे मजदूरों ने 100 नम्बर पर फोन करके पुलिस को सूचना दी। वहीं जाते-जाते गौतस्कर मजदूरों की चारपाई व कुर्सियां भी तोड़ गए, लेकिन पुलिस वहां पहुंच पाती इससे पहले ही गौतस्कर टेंपो लेकर डूंडाहेड़ा चैकी की तरफ फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने गौतस्करों को आसपास तलाश भी किया, लेकिन कोई उनके हाथ नहीं लगा।

Hindi News / Meerut / गोवंश को ऑटो में लादकर ले जा रहे तस्करों ने विरोध करने पर मजदूरों का कर दिया ऐसा हाल

ट्रेंडिंग वीडियो