उन्होंने बताया कि सुरक्षा जवान के लिए अभ्यर्थी 10वीं पास होना चाहिए। उसकी उम्र 21 से 37 वर्ष हो, उसकी ऊंचाई 167.5 से0मी0 हो तथा उसका वजन 56 से 90 किग्रा होना चाहिए। उन्होंने बताया कि सुरक्षा सुपरवाईजर के लिए अभ्यर्थी 12वीं पास होना चाहिए, उसकी उम्र 21 से 37 वर्ष हो, उसकी ऊंचाई 170 से0मी0 हो तथा उसका वजन 56 से 90 कि0ग्रा0 होना चाहिए। उन्होने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी शैक्षिक योग्यता (10वीं/12वीं मार्कशीट), आधार कार्ड व 02 फोटो पासपोर्ट साईज के साथ भर्ती शिविर में प्रतिभाग कर सकता है। उन्होंने बताया कि दूसरे ब्लाॅक/जिलों के अभ्यार्थी भी इस भर्ती शिविर में शामिल हो सकते हैं।
पालन करने होंगे भर्ती शिविर के नियमों के मानक
उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि भर्ती शिविर आयोजन हेतु मुख्य सचिव, उप्र शासन की कोविङ-19 वायरस की गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन, मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेन्स का परिपालन प्रत्येक दशा में कराते हुए उक्त संस्था के अधिकृत प्रतिनिधि/अधिकारी को उक्त कार्य हेतु निर्धारित दिनांक में विकास खण्ड के सभाकक्ष को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए वेबसाईट www.ssciindia.com पर विजिट करें तथा मोबाईल नंबर 9667571515, 6201688635 पर संपर्क कर सकते है।