मेरठ। सपा-बपसा गठबंधन को लेकर इन दिनों यूपी की राजनीति में काफी उबाल है। बयानबाजी से लेकर आरोप और प्रत्यारोपों का दौर जारी है। अब उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने अखिलेश यादव और मायवती को लेकर बड़ा दिया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने मायावती को ठग लिया है। बसपा सुप्रीमो पर निशाना साधते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उपचुनाव में अखिलेश ने मायावती को ठगा है। उन्होंने कहा कि केवल वोटबैंक के लिए ही अखिलेश ने मायावती को अपने साथ लिया है।
सपा और बसपा पर लगाए गंभीर आरोप स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मायावती और अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में पिछली सरकारों में केवल गुंडाराज कायम हुआ था। बसपाईयों और समाजवादियों के आतंक से प्रदेश की पुलिस भी डरती थी। बड़े-बड़े उद्यमी प्रदेश में अपने उद्योग लगाने से डरते थे। योगी सरकार के आने से प्रदेश में शांति व्यवस्था कामय है और बदमाशों का सफाया शुरू हो गया है। मेरठ के मवाना में लोक कल्याण मेले में हिस्सा लेने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सपा और बसपा का गठबंधन बेमेल है। सपा और बसपा अपने स्वार्थ के लिए इस गठबंधन को बना रहे हैं। किसी एक के स्वार्थ पूरे न होने पर यह बेमेल गठबंधन अपने आप टूट जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बीते जमाने की बात हो चुकी है। भाजपा के एक वर्ष के कार्यकाल में जो काम हुए वह जमीनी स्तर पर दिखाई दे रहे हैं। इसके लिए कुछ कहने की जरूरत नहीं है। अगर काम होते हैं तो वे दिखाई भी देते हैं। गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड इसका एक उदाहरण है। मंत्री ने कहा कि ग्रेटर नोएडा के जेवर में एयरपोर्ट बन रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की उपलब्धियां बढ़ती जा रही है। योगी सरकार प्रदेश में विकास और शांति व्यवस्था पर जोर दे रही है।
Hindi News / Meerut / योगी के मंत्री ने अखिलेश और मायावती को लेकर कह दी ऐसी बात, मचा हड़कंप