scriptShooter Dadi Chandro Tomar ने दुनिया को कहा अलविदा, मेरठ के मेडिकल कॉलेज में चल रहा था कोरोना का इलाज | Shooter Dadi Chandro Tomar passes away due to Covid-19 | Patrika News
मेरठ

Shooter Dadi Chandro Tomar ने दुनिया को कहा अलविदा, मेरठ के मेडिकल कॉलेज में चल रहा था कोरोना का इलाज

फिल्म ‘सांड की आंख’ से सुर्खियों में आईं Shooter Dadi Chandro Tomar को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद किया गया था मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती, इलाज के दौरान शूटर दादी चंद्रो तोमर ने ली अंतिम सांस

मेरठApr 30, 2021 / 04:33 pm

lokesh verma

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. फिल्म ‘सांड की आंख’ से सुर्खियों में आईं शूटर दादी के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर (Chandro Tomar) की शुक्रवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से जूझते हुए मौत हो गई। बता दें कि बागपत जिले के बिनौली थाना क्षेत्र के जौहड़ी की रहने वाली शूटर दादी चंद्रो तोमर (Shooter Dadi Chandro Tomar) को गुरुवार रात को ही बागपत (Baghpat) के आनंद अस्पताल से मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। दादी के परिजनों ने उनकी मौत की वजह ब्रेन हेम्ब्रेज होना बताया है।
यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन लंगर ने अब तक बचाई 4 हजार लोगों की जान, जरूरतमंदों के लिए साबित हो रहा वरदान

बता दें कि शूटर दादी के नाम से विख्यात 89 वर्षीय चंद्रो तोमर का जन्म उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में हुआ था। उनके बेटे विनोद का कहना है कि सोमवार को सांस लेने में परेशानी होने पर जांच कराई थी, जिसमें उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शूटर दादी चंद्रो तोमर के निधन से उनके प्रशंसकों में मायूसी छा गई है। क्योंकि लोगों को विश्वास था कि उनकी शूटर दादी बहुत बहादुर हैं, वह पहले की बीमारियों की तरह कोरोना को भी जल्द हराकर उनके बीच होंगी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका।
सांस लेने में हुई थी परेशानी

उल्लेखनीय है कि शूटर दादी ने तीन दिन पहले ही अपने ट्विटर हैंडल से अपने प्रशंसकों को कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। उनके ट्विटर हैंडल पर लिखा था कि दादी चंद्रो तोमर कोरोना संक्रमित हैं और सांस लेने की परेशानी के कारण अस्पताल में भर्ती हैं।
‘पत्रिका’ के फेसबुक लाइव में भी लिया था हिस्सा

ज्ञात हो कि शूटर दादी चंद्रो तोमर ने कई नेशनल चैंपियनशिप जीती हैं, वह दुनिया की सबसे उम्रदराज निशानेबाज थीं। उन्होंने अपनी बहन प्रकाशी तोमर के साथ कई चैंपियनशिप में भाग लिया था। प्रकाशी तोमर भी दुनिया की उम्रदराज निशानेबाजों में शुमार हैं। सांड की आंख बॉलीवुड फिल्म दादी चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर के जीवन पर ही आधारित है। बता दें कि 2020 में शूटर दादी चंद्रो तोमर ने ‘पत्रिका’ के फेसबुक लाइव में भी हिस्सा लिया था और अपनी बेबाकी से सभी का दिल जीत लिया था।

Hindi News / Meerut / Shooter Dadi Chandro Tomar ने दुनिया को कहा अलविदा, मेरठ के मेडिकल कॉलेज में चल रहा था कोरोना का इलाज

ट्रेंडिंग वीडियो