यह भी पढ़ें-
ऑक्सीजन लंगर ने अब तक बचाई 4 हजार लोगों की जान, जरूरतमंदों के लिए साबित हो रहा वरदान बता दें कि शूटर दादी के नाम से विख्यात 89 वर्षीय
चंद्रो तोमर का जन्म
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में हुआ था। उनके बेटे विनोद का कहना है कि सोमवार को सांस लेने में परेशानी होने पर जांच कराई थी, जिसमें उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शूटर दादी चंद्रो तोमर के निधन से उनके प्रशंसकों में मायूसी छा गई है। क्योंकि लोगों को विश्वास था कि उनकी शूटर दादी बहुत बहादुर हैं, वह पहले की बीमारियों की तरह कोरोना को भी जल्द हराकर उनके बीच होंगी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका।
सांस लेने में हुई थी परेशानी उल्लेखनीय है कि शूटर दादी ने तीन दिन पहले ही अपने ट्विटर हैंडल से अपने प्रशंसकों को
कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। उनके ट्विटर हैंडल पर लिखा था कि दादी चंद्रो तोमर कोरोना संक्रमित हैं और सांस लेने की परेशानी के कारण अस्पताल में भर्ती हैं।
‘पत्रिका’ के फेसबुक लाइव में भी लिया था हिस्सा ज्ञात हो कि
शूटर दादी चंद्रो तोमर ने कई नेशनल चैंपियनशिप जीती हैं, वह दुनिया की सबसे उम्रदराज निशानेबाज थीं। उन्होंने अपनी बहन प्रकाशी तोमर के साथ कई चैंपियनशिप में भाग लिया था।
प्रकाशी तोमर भी दुनिया की उम्रदराज निशानेबाजों में शुमार हैं। सांड की आंख बॉलीवुड फिल्म दादी चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर के जीवन पर ही आधारित है। बता दें कि 2020 में शूटर दादी चंद्रो तोमर ने
‘पत्रिका’ के फेसबुक लाइव में भी हिस्सा लिया था और अपनी बेबाकी से सभी का दिल जीत लिया था।