scriptCitizenship Amendment Act: इंटरनेट सेवा पर रोक लगने से ऑनलाइन कारोबार को जोर का झटका, देखें वीडियो | Shocked to online business due suspended internet service in meerut | Patrika News
मेरठ

Citizenship Amendment Act: इंटरनेट सेवा पर रोक लगने से ऑनलाइन कारोबार को जोर का झटका, देखें वीडियो

Highlights

रविवार की रात जिला प्रशासन ने बंद किया था इंटरनेट
मंगलवार को भी यही स्थिति, एक दिन में 80 लाख की चपत
ई-काॅमर्स कंपनियों के सामान की डिलीवरी नहीं हो पायी

मेरठDec 17, 2019 / 12:27 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर हुए बवाल के बाद मेरठ (Meerut) में अलर्ट (Alert) है। इसके चलते डीएम अनिल ढींगरा (DM Anil Dhingra) ने रविवार की रात 12 बजे से जनपद में इंटरनेट सेवा (Internet Service) बंद के निर्देश रखें हैं। फिलहाल मंगलवार की शाम पांच बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। उसके बाद कोई निर्णय लिया जाएगा। इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण पिछले 24 घंटे से ज्यादा समय में ऑनलाइन कारोबार (online business) को जबरदस्त झटका लगा है।
एक दिन में ही करीब 80 लाख का कारोबार प्रभावित हुआ है। पिछले 24 घंटे से इंटरनेट बंद होने के कारण ऑनलाइन डिलीवरी पूरी तरह से बंद है। ई-कॉमर्स कंपनियों के सामान की डिलीवरी के लिए लोग परेशान रहे। कंपनियों के गोदाम के बाहर डिलीवरी दिए जाने वाले सामान का ढेर लगा हुआ है। बता दें कि रविवार देर रात से जिला प्रशासन ने अलर्ट के बाद हिंसा फैलाने के लिए जिम्मेदार अफवाहों पर रोक लगाने के उददेश्य से इंटरनेट सेवा को प्रतिबंध कर दिया था। दिनभर इंटरनेट और सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले लोगों को नेट बंद होने से असुविधा हुई, तो ऑनलाइन कारोबार पर इसका असर अधिक पड़ा।
अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम आदि ई-कॉमर्स कंपनियों से सामान मंगवाने वाले लोग और उस सामान को लाने वाले कूरियर ब्वॉय भी इंटरनेट सेवा बंद होने से परेशान रहे। दिल्ली रोड पर अमेजन के सामान की सप्लाई देने के लिए भटक रहे कूरियर ब्वाय सचिन कुमार ने बताया कि आनलाइन ऑर्डर मिलने के बाद उस पते की लोकेशन मोबाइल पर देखकर ही सामान पहुंचाया जाता है, जो लोग पता नहीं जानते, उन्हें इससे राहत मिलती है। नेट बंद होने की वजह से फोन करके संबंधित व्यक्ति की पुष्टि करनी पड़ी।

Hindi News / Meerut / Citizenship Amendment Act: इंटरनेट सेवा पर रोक लगने से ऑनलाइन कारोबार को जोर का झटका, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो