scriptइलाज के लिए सीएचसी लाए गए बच्चों को वापस स्कूल में न छोड़ने पर शिक्षा मित्र ने किया हंगामा | shikshamitra and childrens ruckus doctor not left students back school | Patrika News
मेरठ

इलाज के लिए सीएचसी लाए गए बच्चों को वापस स्कूल में न छोड़ने पर शिक्षा मित्र ने किया हंगामा

स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्कूल हैल्थ प्रोग्राम चल रहा है। इसके तहत चिकित्सक स्कूलों में पहुंच कर बच्चों की जांच करते हैं।

मेरठOct 13, 2018 / 08:34 pm

Rahul Chauhan

childrens

इलाज के लिए सीएचसी लाए गए बच्चों को वापस स्कूल में न छोड़ने पर शिक्षा मित्र ने किया हंगामा

बागपत। स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राथमिक विद्यालयों में चलाए जा रहे स्कूल हैल्थ प्रोग्राम के तहत बाम के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों में से 14 बच्चों की जांच व इलाज के लिए चिकित्सक बड़ौत सीएचसी लेकर पहुंचे थे। उनका इलाज कराने के बाद उन्हें स्कूल में नहीं छोड़ा गया। यहां उन्हें दो घंटे तक बैठाए रखा। इससे परेशान शिक्षा मित्र ने हंगामा शुरु कर दिया।
यह भी पढ़ें-ब्यूटी पार्लर संचालिका की हत्या की सामने आई ऐसी वजह कि पुलिस में मच गया हड़कंप

छात्रों ने बताया कि उन्हें यहां पानी तक नहीं मिला। उन्हें स्कूल में छोड़ने के लिए भी कोई तैयार नहीं था। दरअसल स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्कूल हैल्थ प्रोग्राम चल रहा है। इसके तहत चिकित्सक स्कूलों में पहुंच कर बच्चों की जांच करते हैं। अधिक बीमार बच्चों को वह सीएचसी पर लेकर पहुंचते हैं। उनकी जांच आदि कराने के बाद इलाज शुरु करते हैं। शनिवार को क्षेत्र के गांव बाम के प्राथमिक विद्यालय में चिकित्सकों ने 14 बच्चों को चिन्हित किया। इन बच्चों में से अधिकांश खुजली के मरीज थे। किसी के कान में खराबी थी तो कोई अन्य रोग से पीड़ित था। चिकित्सक उन्हें लेकर बड़ौत सीएचसी पहुंचे। सीएचसी में उनकी पर्ची बनवाकर संबंधित चिकित्सक ने उनकी जांच की। जांच के बाद उन्हें दवाईयां दी गईं।
यह भी पढ़ें-इस जिले के 2 युवकों की पंजाब के लुधियाना में हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

उनके साथ आए शिक्षा मित्र आदेश त्यागी ने बताया कि वह बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए कहता रहे, लेकिन सीएचसी अधीक्षक ने उनकी एक बात नहीं सुनी। जब वह अधिक कहने लगे तो उसे अपने कार्यालय में बुलाकर धमकी दी कि उसे नौकरी से हटवा दिया जाएगा। इसके बाद शिक्षा मित्र ने हंगामा शुरु कर दिया। काफी देर तक हंगामा होता रहा। बच्चों ने बताया कि वह दो घंटे से स्कूल में जाने का इंतजार कर रहे हैं। जब हंगामा अधिक बढ़ गया तब उन्हें एक वैन से स्कूल में छोड़ने के लिए ले जाया गया। इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि 14 बच्चे थे। कम से कम एक बच्चे की जांच करने में पंद्रह मिनट लगती हैं। ऐसे में उन्हें यहां देर होना तो स्वाभाविक था। बच्चों को उनके स्कूल में छुड़वा दिया गया है।

Hindi News / Meerut / इलाज के लिए सीएचसी लाए गए बच्चों को वापस स्कूल में न छोड़ने पर शिक्षा मित्र ने किया हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो