scriptनोटबंदीः अघोषित संपत्ति में कर्नाटक नंबर-1, जानिए देश में कहां कहां से पकड़ा गया है कालाधन | 20 Percent of all cash seized Only in Karnataka | Patrika News
राज्य

नोटबंदीः अघोषित संपत्ति में कर्नाटक नंबर-1, जानिए देश में कहां कहां से पकड़ा गया है कालाधन

आयकर विभाग ने ईडी को नए नोटों के जब्ती के 48 मामले जांच के लिए रेफर किए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 23 अकेले कर्नाटक में रजिस्टर्ड हुए हैं।

मेरठDec 15, 2016 / 07:25 pm

balram singh

black money

black money

देश में जब से नोटबंदी हुई है उसके बाद से ही देश के कोने-कोने में आयकर विभाग और पुलिस ने छापेमारी के दौरान अरबों रुपये पकड़े। इस कड़ी में पहला नंबर कर्नाटक का आता है। जहां से करोड़ों रुपए ब्लैक मनी और नई करंसी बरामद की गई है। 
आयकर विभाग ने नोटबंदी के बाद पूरे देश में 3000 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति बरामद की है, वहीं इस संपत्ति की 20 फीसदी अकेले कर्नाटक से बरामद हुई है। साथ ही आयकर विभाग ने प्रवर्तन निदेशालय को जांच के लिए 48 मामले रिफर किए थे जिनमें से 23 मामले कर्नाटक के हैं। 
आयकर विभाग ने नोटबंदी के बाद पूरे देश में 3000 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति बरामद की है, वहीं इस संपत्ति की 20 फीसदी अकेले कर्नाटक से बरामद हुई है।

कर्नाटक में सबसे ज्यादा केस रजिस्टर्ड
आयकर विभाग ने ईडी को नए नोटों के जब्ती के 48 मामले जांच के लिए रेफर किए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 23 अकेले कर्नाटक में रजिस्टर्ड हुए हैं। एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक में 29.86 करोड़ का कैश जब्त हुआ है। इनमें से 20.22 करोड़ दो हजार के नए नोटों के रूप में है। इनमें से 41 किलोग्राम सोने व चांदी से जुड़ी सामग्री है।
जानिए कहां कहां पकड़ा गया है कालाधन

चेन्नई में मिले 90 करोड़ 

चेन्नई में मनी एक्सचेंज रैकेट का भंडाफोड़ किया। अलग-अलग जगहों पर छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को 90 करोड़ रुपये की नकदी मिली। हैरानी की बात ये है कि 90 करोड़ में 70 करोड़ रुपये की रकम नए नोटों वाली है। छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने 100 किलो सोना भी जब्त किया है। 
गोवा में मिले 1.5 करोड़ 

उत्तरी गोवा में सात दिसंबर को एक स्कूटर पर जा रहे दो लोगों को पुलिस ने सूचना मिलने पर पकड़ा। उनके पास से 70 लाख रुपये की नई नकदी मिली और उस दिन इनको मिलाकर गोवा के विभिन्न क्षेत्र से कुल 1.5 करोड़ रुपये के नए नोट जब्त किए गए। 
कोयंबटूर में मिले एक करोड़ 

29 नवंबर को तमिलनाडु के कोयंबटूर में तीन लोगों को एक कार में एक करोड़ की नई नकदी के साथ पकडा़ गया। ये पुराने नोटों से नए नोटों की बदली के काम में लगे थे। 
सूरत में मिले 76 लाख

9 दिसंबर को सूरत में होंडा कार के अंदर 76 लाख रुपये के 2,000 के नए नोट मिले। 

इसके अलावा गुजरात में दो अन्य बड़ी घटनाओं में 23 नवंबर को गुजरात सेटेलाइट एरिया में 10.6 लाख के नए नोट और 20 नवंबर को साबरकांठा जिले में आठ लाख की नई नकदी पकड़ी गई। 
उडुपी में मिले 71 लाख 

7 दिसंबर को कर्नाटक के उडुपी में एक कार से 71 लाख के नए नोट मिले। अधिकांश नोट 2000 रुपये की नई करेंसी में थे।

मुंबई में मिले 72 लाख
9 दिसंबर को मुंबई के दादर इलाके में 72 लाख मिले। 

हैदराबाद में मिले 65 लाख

यहां के डाकघर के सीनियर अधीक्षक के पास से सीबीआइ को 65 लाख रुपये मिले। ये सभी नोट 2 हजार की नई करेंसी वाले थे। 
होशंगाबाद में मिले 40 लाख

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में एक सफेद इनोवा कार से 40 लाख रुपये के नए नोट एक काले बैग में मिले। 

गुड़गांव में मिले 27 लाख
गुड़गांव के इस्लामपुरा इलाके में तीन आदमियों से आठ दिसंबर को 2000 और 100 के नोटों में 17 लाख रुपये की नई नकदी पकड़ी गई। उसके 24 घंटे के भीतर ही 10 लाख की नई नकदी समेत दो लोगों को पकड़ा गया। 
असम में 20 लाख के नए नोट

असम में कमीशन के लिए पुराने नोटों को 2000 रुपये के नए नोटों सेबदलने में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Hindi News / State / नोटबंदीः अघोषित संपत्ति में कर्नाटक नंबर-1, जानिए देश में कहां कहां से पकड़ा गया है कालाधन

ट्रेंडिंग वीडियो