यह भी पढ़ेंः
Weather Alert: खिली धूप में ठंड से मिली राहत, अब चार दिन बाद बारिश का अलर्ट रोडवेज ने नए साल से बसो के किराए में बढ़ोतरी की है। अब मेरठ से आनंद विहार और कश्मीरी गेट बस अड्डे तक के किराए में क्रमश: 5 और 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब आनंद विहार तक का किराया 68 और कश्मीरी गेट तक का किराया 98 रुपये हो गया है। मेरठ से लखनऊ का किराया 48 रुपये बढ़कर हुआ 562, मेरठ से ऋषिकेश तक का किराया 308, कोटद्वार तक का 261 रुपये, मेरठ से बरेली तक 22 रुपये बढ़कर किराया 279, मेरठ से मुजफ्फरनगर का किराया छह रुपये बढ़कर 74 रुपये, मेरठ से आगरा 22 रुपये बढ़कर 273 रुपये हो गया है। इसी तरह मेरठ से मुरादाबाद 14 रुपये बढ़कर 158 रुपये, मेरठ से आगरा एसी का किराया 43 रुपये बढ़कर 534 रुपये हो गया है। इससे अलग मेरठ से बुलंदशहर आठ रुपये बढ़कर 84 रुपये, सहारनपुर तक 14 रुपये बढ़कर 171 रुपये, मेरठ से गाजियाबाद चार रुपये बढ़कर 55 रुपये, मेरठ से हल्द्वानी 20 रुपये बढ़कर 289 रुपये हो गया है।
यह भी पढ़ेंः
Meerut: बवाल के दौरान फायरिंग करने वालों की पहचान के बाद इनाम घोषित, पुलिस ने शुरू की घेराबंदी रोडवेज बसों के किराए में बढ़ोतरी का असर एमएसटी पर भी पड़ा है। अब यात्रियों को 100 किलोमीटर तक एमएसटी बनवाने में 300 रुपये अधिक खर्च करने पड़ेंगे। रोडवेज से कई हजार दैनिक यात्री रोजाना दिल्ली, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बागपत जिलों के लिए सफर करते हैं। एमएसटी पर चार्ज बढऩे से इनकी भी जेब पर असर पड़ेगा।