script10 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर, राजीव सब्बरवाल मेरठ जोन के नए एडीजी | Rajiv Sabbarwal new ADG of Meerut Zone | Patrika News
मेरठ

10 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर, राजीव सब्बरवाल मेरठ जोन के नए एडीजी

Highlights

प्रशांत कुमार बने प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था
अंजू गुप्ता की मेरठ में एडीजी पीटीसी पद पर तैनाती
मेरठ के नए एडीजी को वेस्ट यूपी की बेहतर समझ

 

मेरठMay 26, 2020 / 08:53 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। कोरोना के संक्रमण से चल रहे लॉकडाउन के बीच मंगलवार को योगी सरकार ने 10 आईपीएस के ट्रांसफर कर दिए हैं। इनमें मेरठ जोन में काफी समय तक रहे एडीजी प्रशांत कुमार को एडीजी कानून व्यवस्था प्रदेश बनाया गया है। मेरठ जोन के नए एडीजी राजीव सब्बरवाल होंगे।
यह भी पढ़ेंः Corona के खौफ के साथ बेबसी भी…चार लोग नहीं मिले तो शव को रिक्शे में लादकर ले गए कब्रिस्तान

बता दें कि राजीव सब्बरवाल को वेस्ट यूपी के क्राइम भूगोल की बेहतर जानकारी है। नवनियुक्त एडीजी राजीव सब्बरवाल पूर्व में मेरठ और मुजफ्फरनगर के एसएसपी भी रह चुके हैं। बाकी और जिन पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है उनमें पीवी रामशास्त्री एडीजी कानून व्यवस्था लखनऊ से एडीजी सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ, अंजू गुप्ता एडीजी वुमन हेल्प लाइन से एडीजी पीटीसी मेरठ, एडीजी पीटीसी लक्ष्मी सिंह को एडीजी लखनऊ बनाया गया है। एडीजी सुरक्षा लखनऊ दिनेश जुनेजा को एडीजी कार्मिक मुख्यालय डीजीपी ऑफिस लखनऊ, एडीजी कार्मिक मुख्यालय एलवी एंटनी देवकुमार को एडीजी सीबीसीआईडी लखनऊ बनाया गया है।
यह भी पढ़ेंः Meerut: Corona जांच के नाम पर निजी लैब ने निगेटिव रिपोर्ट को बना दिया पॉजिटिव

एडीजी प्रतीक्षारत नीरा रावत एडीजी वुमन पावर हेल्प लाइन,राजीव सब्बरवाल जो प्रतीक्षारत चल रहे थे उनको एडीजी मेरठ का चार्ज दिया गया है। एडीजी पीएसी बीके सिंह को एडीजी सुरक्षा का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। एडीजी लखनऊ रेंज एस के भगत को एडीजी सचिव गृह विभाग यूपी शासन बनाया गया है।

Hindi News / Meerut / 10 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर, राजीव सब्बरवाल मेरठ जोन के नए एडीजी

ट्रेंडिंग वीडियो