यह भी पढ़ेंः
VIDEO: हस्तिनापुर के लिए मोदी सरकार की घोषणा से जुड़ गए ये रोचक तथ्य वेस्ट यूपी, दिल्ली-एनसीआर में जनवरी में सामान्य से करीब चार गुना अधिक बारिश हुई है। इससे पूरे महीने मौसम में ठंडक भी बनी रही। बसंत पंचमी के बाद मौसम में परिवर्तन होता है, जो अभी तक तो दिखाई नहीं पड़ा, बल्कि अगले 72 घंटों में बारिश के फिर आसार बन रहे हैं। सुबह के समय कोहरा और दिन में धूप के साथ तेज हवाओं ने ठिठुरन कम नहीं की है। मौसम कार्यालय के अनुसार अधिकतम तापमान 18.5 और न्यनूतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस है। फिलहाल 6 व 7 फरवरी को तेज बारिश होने के कारण मौसम में ठंडक होने की संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़ेंः
Budget 2020 में मोदी सरकार की घोषणा के 24 घंटे बाद ही जमीन पर उतारी गई ये योजना, किसानों की होगी दोगुनी कमाई रविवार को सुबह के समय कोहरा होने के बाद दिन में तेज धूप निकली, लेकिन 6 किलोमीटर प्रति घंटा से चली हवाओं ने धूप के असर को कम कर दिया और मौसम में ठिठुरन बनी रही। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते वेस्ट यूपी, दिल्ली-एनसीआर में सर्द हवाओं का दौर चल रहा है। मौसम वैज्ञानिक डा. एन. सुभाष का कहना है कि नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके मद्देनजर 6 व 7 फरवरी को तेज बारिश के आसार हैं, इससे मौसम में ठिठुरन बढ़ेगी।