यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पूछे गए ये सवाल, अमिताभ, शिल्पा, दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान भी रहे विकल्प
UP Police Recruitment Exam 2024: उत्तर प्रदेश में 23 अगस्त से शुरू हुई पुलिस भर्ती परीक्षा की पहली पाली शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। इस दौरान इसमें कई सवाल पूछे गए। जिसमें फिल्मी सितारों को बतौर विकल्प शामिल किया गया। आइए जानते हैं।
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पूछे गए ये सवाल, अमिताभ, शिल्पा, दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान भी रहे विकल्प
UP Police Recruitment Exam 2024: यूपी पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच हो रही है। पहली पाली की परीक्षा संपन्न हो गई। परीक्षा में कुल 150 सवाल आए थे। यह सवाल कुल 300 अंकों के थे। 150 सवाल के लिए कुल 120 मिनट का समय दिया गया था। प्रत्येक सही सवाल के दो अंक निर्धारित किए गए थे जबकि गलत उत्तर पर 0.5 की कटौती का प्रावधान किया गया था। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच शुरू हुई। सुबह की पाली में परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने मीडिया से परीक्षा में पूछे गए सवालों की सूची साझा की। इसमें कई चर्चित मुद्दों और इतिहास से संबंधित सवाल पूछे गए थे।
पहली पाली की परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने मीडिया को बताया कि पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक कराई गई। इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर सभी परीक्षार्थियों की सघन तलाशी लेने के बाद ही प्रवेश दिया गया। अभ्यर्थियों ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा में कुल 150 सवाल पूछे गए। यह सवाल 300 अंकों के थे। इन सवालों को हल करने के लिए परीक्षार्थियों को कुल 120 मिनट का समय दिया गया। प्रत्येक सही सवाल के दो अंक निर्धारित किए गए थे। जबकि गलत उत्तर पर 0.5 की निगेटिव मार्किंग तय थी।
UP Police Recruitment Exam 2024: निगेटिव मार्किंग के कारण छोड़े सवाल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी थी। इसके चलते उन सवालों को छोड़ दिया जो उन्हें समझ में नहीं आए या जिनके उत्तर उन्हें पता नहीं थे। मेरठ के ऐतिहासिक मेरठ कालेज परीक्षा केंद्र पर कई राज्यों से पहुंचे परीक्षार्थियों ने बताया कि यूपी पुलिस भर्ती का शुक्रवार को हुआ पेपर बहुत कठिन नहीं था। उनका कहना था कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार पेपर में पूछ गए सवाल आसान थे। दूसरी ओर पहली पाली की परीक्षा छूटते ही कॉलेज के बाहर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसका एक बड़ा कारण यह था कि दूसरी पाली के परीक्षार्थी भी परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए थे।
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पूछे गए ये प्रमुख सवाल
पहला सवाल: गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानि जीएसटी के ब्रांड एंबेसडर के रूप में कौन चुना गया था। विकल्प के रूप में चार नाम दिए गए थे। इनमें शिल्पा शेट्टी, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन अथवा दीपिका पादुकोण। जिसका सही जवाब अमिताभ बच्चन रहा।
दूसरा सवाल: नोएडा, उत्तर प्रदेश के किस जिले में आता है। विकल्प के रूप में गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, मथुरा व गाजियाबाद दिए गए थे, जिसका सही विकल्प गौतमबुद्धनगर रहा। तीसरा सवाल: विश्व डाक दिवस कब मनाया जाता है। विकल्प के रूप में 9 अक्टूबर, 3 अक्टूबर, 15 अक्टूबर और 10 अक्टूबर दिया गया था, जिसका सही उत्तर 9 अक्टूबर रहा।
चौथा सवाल: रमन सुब्बाराव, जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस खेल से जुड़े थे। विकल्प के रूप में टेबल टेनिस, फुटबाल, हाकी व क्रिकेट दिया हुआ था, जिसका सही जवाब क्रिकेट रहा।
पांचवां सवाल: 1985 को कौन सा अंतर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया गया था। विकल्प के रूप में महिला, दृष्टिहीन, युवा व बच्चे दिया गया था, जिसका सही जवाब महिला रहा। छठा सवाल: पुस्तक ए लाइफ मिसस्पेंट किसके द्वारा लिखी गई है। विकल्प के रूप में सूर्यकांत त्रिपाठी, महादेवी वर्मा, मैथिली शरण गुप्त व जवाहरलाल नेहरू दिया गया था। इसका सही विकल्प सूर्यकांत त्रिपाठी रहा।
Hindi News / Meerut / यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पूछे गए ये सवाल, अमिताभ, शिल्पा, दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान भी रहे विकल्प