scriptPublic holiday: अगले 15 दिनों तक रहेगी छुट्टियों की भरमार, बंद रहेंगे स्कूल-दफ्तर और बैंक | Public Holiday in this month schools offices and banks remain closed for many days in october in next 15 days | Patrika News
मेरठ

Public holiday: अगले 15 दिनों तक रहेगी छुट्टियों की भरमार, बंद रहेंगे स्कूल-दफ्तर और बैंक

Public holiday: अक्टूबर का महीना त्योहारों का महीना होता है। इस महीने के साथ छुट्टियों की लंबी लिस्ट भी शुरू हो जाती है और दिवाली और छठ पूजा के बाद खत्म होती है। अब ये महीना आधा बीत चुका है तो जानिए बचे हुए महीने में अभी कितनी छुट्टियां बाकी हैं।

मेरठOct 16, 2024 / 08:22 pm

Prateek Pandey

Public Holiday in This Month

अगले 15 दिनों तक रहेगी छुट्टियों की भरमार

Public holiday: 17 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर भी कई राज्यों में छुट्टी रहती है। महर्षि वाल्मीकि जयंती और कटि बिहू के मौके पर कर्नाटक, असम, और हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में स्कूल, कॉलेज, और सरकारी कार्यालय बंद रहते हैं। 

बीता आधा अक्टूबर पर छुट्टियां अभी बाकी हैं

उत्तर प्रदेश में त्योहारों के सीजन में कई लोग चार दिन की लगातार छुट्टियों का आनंद ले सकेंगे। 17 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती के जगह-जगह स्कूल और दफ्तर बंद रहेंगे और इसके बाद 19-20 अक्टूबर को शनिवार और रविवार की छुट्टियां होंगी जिसमें बैंको और कई दफ्तरों में अवकाश होगा। अगर आप 18 अक्टूबर को छुट्टी लेते हैं तो कुछ इस तरह से आपको लगातार चार दिनों की छुट्टी मिलेगी।
यह भी पढ़ें

खाने-पीने में थूकने पर होगी जेल, देश में पहली बार बनेगा ऐसा कानून, CM Yogi ने दिया आदेश

26 अक्टूबर को चौथा शनिवार, बैंक रहेंगे बंद

आपको बता दें कि 26 अक्टूबर को चौथा शनिवार है जिससे बैंकों में भी छुट्टी रहेगी। 27 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी के बाद, 29 अक्टूबर को धनतेरस है जबकि 30 अक्टूबर को छोटी दिवाली और 31 अक्टूबर को बड़ी दिवाली है। इस बार दिवाली मनाए जाने पर मतभेद की स्थिती है कि  31 या 1 नवंबर को दिवाली होगी। 31 अक्टूबर को दिवाली के कारण सभी सरकारी बैंक, स्कूल, कॉलेज, और दफ्तर बंद रहेंगे। इस दौरान अधिकांश शिक्षण संस्थान भी बंद रहते हैं। 

Hindi News / Meerut / Public holiday: अगले 15 दिनों तक रहेगी छुट्टियों की भरमार, बंद रहेंगे स्कूल-दफ्तर और बैंक

ट्रेंडिंग वीडियो