कांवड़ यात्रा 2018:
फुलप्रूफ प्लान से होगी यूपी के इस जनपद में सुरक्षा, अबकी बार होने जा रही यह नर्इ व्यवस्था कांवड़ यात्रा में चल रहे एेसे-एेसे गीत डीजे बजवा दिए योगी ने, भोले नचवा दिए योगी ने… अखिलेश ने हुक्म सुनाया था, डीजे पर बैन लगाया था, 2017 के इलेक्शन में, भोले ने इसे हरवाया था.. छक्के छुड़वा दिए योगी ने। इन गीत ने चारों ओर धूम मचाई हुई है। कांवड़ियों का कहना है कि ऐसा कैसे हो सकता है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद भोले के भक्त हैं ऐसे में वे कैसे डीजे पर प्रतिबंध लगा सकते हैं।
कांवड़ यात्रा 2018:
कावंड़ लाने में इन नियमों का रखें ख्याल, इनमें हुर्इ चूक तो नहीं मिल पाएगा तप का लाभ वेस्ट यूपी आैर हरियाणवी भाषा में बज रहे गीत सोशल मीडिया व बाजार में कांवड़ गीतों की बहार आ गई है। कांवड़ यात्रा के दौरान वैसे तो सर्वाधिक हरियाणवी और पश्चिम उप्र के गीताें की अधिक मांग रहती है, लेकिन हाल ही में आए गीत डीजे बजवा दिए योगी ने, इन दिनों कांवड़ियों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इसमें सूबे के मुख्यमंत्री योगी का गुणगान करने के साथ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर हमला है। कुछ ऐसे भी गीत चल रहे हैं जिनमें योगी के प्रधानमंत्री बनने की बात कही जा रही है। जिसमें योगी ने नहीं रोका डीजे बजाने से, प्रधानमंत्री बना देगा भोले योगी का 2019 के चुनाव में। भोलों के बीच कांवड़ गीत बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं। हरियाणवी और पश्चिम उप्र की भाषा में तैयार किए गए अलबमों की सबसे ज्यादा मांग है। फिल्मी गाने व स्थानीय ग्रामीण भाषा में बने कांवड़ गीत भी शिवभक्तों को लुभा रहे हैं।