दोनों एक फ्लैट में दो युवतियों के साथ तेज म्यूजिक पर डांस कर रहे हैं। इनके इस कृत्य के कई वीडियो वायरल ( viral video) हो रहे हैं। मामला ब्रह्मपुरी क्षेत्र की एक सोसायटी में फ्लैट का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहे एक दरोगा की तैनाती शहर की चौकी में है तो दूसरे की तैनाती देहात क्षेत्र की चौकी में है। बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रही युवती एक मॉल में काम करती है और ब्रह्मपुरी क्षेत्र की एक सोसायटी में किराए पर रहती है। मॉल में आते जाते ही दरोगा से उसकी दोस्ती हो गई। इसके बाद दरोगा का घर तक आना जाना शुरू हो गया। इसी बीच युवती की एक सहेली भी उसके फ्लैट में आने लगी। वायरल वीडियो में तेज म्युजिक के बीच दोनों दरोगा युवतियों के साथ डांस कर रहे हैं।
वर्दी पहने दरोगा के नशे में पैर लड़खड़ा रहे हैं। वीडियो में वह वर्दी की खाकी शर्ट को उतार कर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। फ्लैट में अलग-अलग टेबल पर कांच के गिलास, बीयर की बोतलें भी रखी हैं। एक युवती बीयर पीते हुए भी दिख रही है। वीडियो में कुछ आवाजें भी आ रही हैं। माना जा रहा है कि कुछ अन्य लोग भी साथ में थे। इस बारे में जब ब्रहमपुरी सीओ चक्रपाणि त्रिपाठी से बात की गई तो उन्हाेंने यही कहा कि मामले की जानकारी नहीं है। मामला सामने आएगा तो वे इसकी जांच करवाएंगे।