scriptअब ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले पुलिसकर्मियों को चालान काटने के बाद किया जाएगा लाइन हाजिर, मचा हड़कंप | policemen break traffic rules cutting challan and line hajir | Patrika News
मेरठ

अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले पुलिसकर्मियों को चालान काटने के बाद किया जाएगा लाइन हाजिर, मचा हड़कंप

Highlights

नए मोटर व्हीकल एक्ट की सख्ती का दिख रहा असर
ट्रैफिक पुलिस के अभियान में रोजाना काटे जा रहे चालान
दुपहिया वाहन चलाने वाले पुलिसकर्मियों में मची खलबली

 

मेरठNov 05, 2019 / 09:33 am

sanjay sharma

meerut
मेरठ। नए मोटर व्हीकल एक्ट की सख्ती का असर पहले आम जनता पर दिख रहा था तो अब पुलिकर्मी भी इसकी जद में आ गए हैं। बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने और कार में सीट बेल्ट नहीं लगाने के नाम पर लोगों के चालान काटने वाले पुलिसकर्मियों को भी ट्रैफिक नियम तोडऩे पर बड़ी सजा मिलेगी। इस संबंध में जब एसएसपी अजय साहनी ने निर्देश जारी किए तो पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई।
यह भी पढ़ेंः Akshay Navami 2019: अक्षय नवमी पर ऐसे करें पूजा, मिलेगा सुख, सौभाग्य और स्वास्थ्य का वरदान

चालान, लाइन हाजिर और एक दिन का वेतन

एसएसपी अजय साहनी ने एसपी ट्रैफिक को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। इसमें कहा गया है कि यदि पुलिसकर्मी बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाता है या कार में सीट बेल्ट नहीं लगाता है तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए। नए निर्देशों के अनुसार पुलिसकर्मी यदि ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं तो उनका मौके पर चालान काटा जाएगा। इसके अलावा उन्हें लाइन हाजिर किया जाएगा और एक दिन का वेतन भी काटा जाएगा। दरअसल, नए मोटर एक्ट के लागू होने के बाद से लगातार देखने में आ रहा था कि पुलिसकर्मी बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने वाले लोगों के तो चालान काट रहे थे, लेकिन खुद ट्रैफिक नियम तोड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः सीजीएसटी की टीम ने मेडिकल स्टोरों पर मारा छापा, सवा करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी, देखें वीडियो

सभी सीओ और थानेदारों को निर्देश

एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी ने बताया कि एसएसपी ने ट्रैफिक नियम तोडऩे वाले पुलिसकर्मियों के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। सभी सीओ और थानेदारों को निर्देश जारी किए गए हैं कि जो पुलिसकर्मी नियम तोड़ेगा, उसमें थाना प्रभारी भी जिम्मेदार होंगे। एक दिन का वेतन भी काटा जाएगा। एसपी ट्रैफिक ने पुलिसकर्मियों से ट्रैफिक नियम के अंतर्गत वाहन चलाने को कहा है।

Hindi News / Meerut / अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले पुलिसकर्मियों को चालान काटने के बाद किया जाएगा लाइन हाजिर, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो