यह भी पढ़ेंः
मेरठ में महिला समेत तीन ने दम तोड़ा, अब तक 19 मरीजों की मौत, 320 मरीज कोरोना संक्रमित मेरठ जनपद में संक्रमितों की संख्या 320 हो गई है। इनमें 19 की मौत हो चुकी है, जबकि 114 मरीज ठीक हो चुके हैं। एसपी सिटी के एस्कॉर्ट में चलने वाला सिपाही कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। एसपी सिटी ने बताया कि सिपाही की तबियत दो दिन पहले खराब हुई थी। उसी दौरान उसका सैंपल लिया गया था। जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि अब कोरोना से मेरठ पुलिस भी संक्रमित होने लगी है। अभी कुछ दिन पूर्व ही एडीजी ने पुलिस को संक्रमण से बचाने के लिए ही पीपीई किट और फेस ग्लास बांटे थे, लेकिन अब सिपाही के संक्रमित मिलने से पुलिसकर्मियों में दहशत हैं।
यह भी पढ़ेंः
लॉकडाउन के कारण तापमान में इतनी आयी कमी कि मई में मार्च जैसा मौसम, लोगों को इस बार गर्मी से मिलेगी राहत इसके अलावा दो गोकशों को भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। घटना 15 दिन पहले की है। थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो गोकश पकड़े थे। दोनों गोकश मुठभेड़ में घायल हो गए थे। कंकरखेड़ा पुलिस ने दोनों गोकशों को जेल भेजा था। मुठभेड़ के दौरान ही दोनों घायल गोकशों का कोरोना टेस्ट हुआ था। जिसकी रिपोर्ट आज 15 दिन बाद आई तो थाने से लेकर जेल तक हड़कंप मच गया। सीओ दौराला जितेंद्र सरगम ने बताया कि दोनों गोकशों को जेल हॉस्पिटल में भेज दिया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब पूरे थाने के पुलिसकर्मियों की जांच के लिए कहा गया है। इसको लेकर अब थाने के आसपास भी लोगों में हड़कंप मच गया है।