scriptएसपी सिटी के एस्कॉर्ट का सिपाही मिला कोरेाना पॉजिटिव तो मुठभेड़ में घायल गोकश भी मिले संक्रमित | policeman and Gotaskars among corona infected in Meerut | Patrika News
मेरठ

एसपी सिटी के एस्कॉर्ट का सिपाही मिला कोरेाना पॉजिटिव तो मुठभेड़ में घायल गोकश भी मिले संक्रमित

Highlights

मेरठ जनपद में संक्रमित मरीजों की नई चेन मिल रही
एसपी सिटी के एस्कॉर्ट सिपाही के साथी भी क्वारंटाइन
जेल के अस्पताल मेे इलाज चल रहा था दोनों गोकशों का

 

मेरठMay 17, 2020 / 12:17 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। एसपी सिटी की एस्कार्ट में चल रहा सिपाही कोरोना संक्रमित मिला है। इससे मेरठ पुलिस में खलबली मच गई है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि कौन-कौन सिपाही संक्रमित सिपाही की चपेट में था। एसपी सिटी डा. एएन सिंह की एस्कार्ट में आधा दर्जन सिपाही ड्यूटी पर चलते हैं। इन्हीं में एक सिपाही में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके बाद से सिपाहियों में हड़कंप मचा हुआ है। इसके साथ-साथ कंकरखेड़ा क्षेत्र में 15 दिन पहले गोकशों से हुई पुलिस की मुठभेड़ में घायल दो गोकशों में भी कोरेाना संक्रमण मिला है। दोनों गोकशों का जेल केे अस्पताल में उपचार चल रहा है। इनके संपर्क में आए पुलिसकर्मी भी क्वारंटाइन किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः मेरठ में महिला समेत तीन ने दम तोड़ा, अब तक 19 मरीजों की मौत, 320 मरीज कोरोना संक्रमित

मेरठ जनपद में संक्रमितों की संख्या 320 हो गई है। इनमें 19 की मौत हो चुकी है, जबकि 114 मरीज ठीक हो चुके हैं। एसपी सिटी के एस्कॉर्ट में चलने वाला सिपाही कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। एसपी सिटी ने बताया कि सिपाही की तबियत दो दिन पहले खराब हुई थी। उसी दौरान उसका सैंपल लिया गया था। जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि अब कोरोना से मेरठ पुलिस भी संक्रमित होने लगी है। अभी कुछ दिन पूर्व ही एडीजी ने पुलिस को संक्रमण से बचाने के लिए ही पीपीई किट और फेस ग्लास बांटे थे, लेकिन अब सिपाही के संक्रमित मिलने से पुलिसकर्मियों में दहशत हैं।
यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन के कारण तापमान में इतनी आयी कमी कि मई में मार्च जैसा मौसम, लोगों को इस बार गर्मी से मिलेगी राहत

इसके अलावा दो गोकशों को भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। घटना 15 दिन पहले की है। थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो गोकश पकड़े थे। दोनों गोकश मुठभेड़ में घायल हो गए थे। कंकरखेड़ा पुलिस ने दोनों गोकशों को जेल भेजा था। मुठभेड़ के दौरान ही दोनों घायल गोकशों का कोरोना टेस्ट हुआ था। जिसकी रिपोर्ट आज 15 दिन बाद आई तो थाने से लेकर जेल तक हड़कंप मच गया। सीओ दौराला जितेंद्र सरगम ने बताया कि दोनों गोकशों को जेल हॉस्पिटल में भेज दिया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब पूरे थाने के पुलिसकर्मियों की जांच के लिए कहा गया है। इसको लेकर अब थाने के आसपास भी लोगों में हड़कंप मच गया है।

Hindi News / Meerut / एसपी सिटी के एस्कॉर्ट का सिपाही मिला कोरेाना पॉजिटिव तो मुठभेड़ में घायल गोकश भी मिले संक्रमित

ट्रेंडिंग वीडियो