बता दें कि पुलिस विभाग सोतीगंज में लगातार कार्रवाई कर रहा है, जिसके चलते पुलिस ने सोतीगंज के शातिर कबाड़ी हाजी गल्ला और उसके बेटों के साथ-साथ कई कबाड़ियों पर कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। इसके साथ ही जीएसटी विभाग की नजर भी सोतीगंज के कबाड़ियों पर बनी हुई है। तकरीबन 300 से ज्यादा कबाड़ी विभाग के निशाने पर हैं। इसी बीच रविवार दोपहर सोतीगंज के एक मकान पर छापा मारा गया। इस मकान में कई परिवार रहते हैं।
छापेमारी के दौरान पुलिस को यहां रहने वाले अफजाल नाम के व्यक्ति के मकान के अंदर से काफी मात्रा में बाइक के इंजन बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, अधिकांश इंजन खुले हुए थे। इसके बाद एएसपी कैंट सूरज राय मौके पर पहुंचे और घर की तलाशी ली। इस दौरान अहाते में रखी वॉशिंग मशीन के अंदर से भी पुलिस को बाइक के पुर्जे व बाइक की टंकी बरामद हो गई। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पूर्व जेल से छूटकर आया जुनैद भी इसी मकान में रहता है।
कागज दिखाने पर ही सामान छोड़ा जाएगा : एएसपी वहीं, इस छापेमारी के बारे में एएसपी सूरज राय ने बताया कि घर में मौजूद लोग इंजन के कागज होने की बात कर रहे हैं। पुलिस सभी सामान जब्त कर थाने ले जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिसके कागज उपलब्ध कराए जाएंगे, उस सामान को छोड़ दिया जाएगा।