scriptमेरठ में Lockdown 27 मार्च तक बढ़ने पर पुलिस अफसरों ने संभाला मोर्चा, लोगों को दी सख्त हिदायत | Police officers took over lockdown in Meerut till 27 March | Patrika News
मेरठ

मेरठ में Lockdown 27 मार्च तक बढ़ने पर पुलिस अफसरों ने संभाला मोर्चा, लोगों को दी सख्त हिदायत

Highlights

मेरठ में जगह-जगह लगाए गए बैरिकेटिंग
अपने घर के बाहर नहीं निकलने को कहा
अब तक 50 वाहन चालकों के चालान काटे

मेरठMar 24, 2020 / 03:34 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। पूरे प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि 27 मार्च तक बढा दी गई है। मेरठ में लॉकडाउन पूरी तरह से सफल करने के लिए पुलिस अधिकारी सड़कों पर हैं। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि इसके लिए पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। लोगों को पुलिस की गाडियां एनाउंसमेंट कर घरों के भीतर जाने के लिए कह रही है। जो भी बाहर दिखाई दे रहा है, अगर वह किसी ठोस कारण के नहीं है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मेरठ जनपद में अभी तक 50 लोगों के चालान काटे जा चुके हैं।
यह भी पढ़ेंः Lockdown: मेरठ में स्कूल-कालेज 15 अप्रैल तक बंद

बता दें कि प्रदेश के सभी छोटे-बड़े शहरों में सड़कें सूनी हैं और बाजार पूरी तरह बंद हैं। जो लोग लॉकडाउन का नजारा देखने के लिए बाहर निकले हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्हें पुलिस समझा-बुझाकर वापस भेज रही है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं जैसे-पेट्रोल पंप और चिकित्सा सेवाएं खुली हैं। मंगलवार को सुबह से ही मेरठ की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। दूध की आपूर्ति वैसे तो हुई थी, लेकिन लॉकडाउन की घोषणा के बाद से लोगों ने आम दिनों के मुकाबले ज्यादा दूध खरीदा। इसके चलते कई जगह दूध जल्दी खत्म हो गया। मेरठ के सभी प्रमुख मंदिर और धार्मिक स्थल भी बंद हैं।जो इक्का-दुक्का श्रद्धालु पहुंचे, उन्हें बाहर से ही दर्शन करने पड़े।
यह भी पढ़ेंः Coronavirus: भारतीय एथलीट शिल्पा पुंडीर ने अमेरिका से किया देशवासियों को आगाह, कहा-बिल्कुल लापरवाही न बरतें

महानगर के सभी क्षेत्रों और बाहरी इलाकों में भी लॉकडाउन का असर पूरी तरह नजर आ रहा है। यहां व्यापारियों ने जनता कफ्र्यू के बाद से ही दुकानें बंद कर रखी थी। जिन लोगों ने दुकानें खोली उनको समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया। बताया गया कि अब सरकार ने लॉक डाउन की तिथि 27 मार्च तक कर दी है। वहीं सूत्रों की मानें तो अब 31 मार्च तक प्रदेश में ऐसे ही हालत रहने वाले हैं। दिल्ली नेशनल हाइवे पर टोल प्लाजा पर रोजाना टोल से करीब 80 हजार वाहन निकलते हैं, लेकिन जनता कफ्र्यू के कारण वाहनों में 90 प्रतिशत तक की कमी आ गई। लोग घरों से बाहर नहीं निकले।
यह भी पढ़ेंः Lockdown: Meerut: सुबह के समय सब्जी मंडी दिखा ऐसा नजारा, भावों में भी आया उछाल

आमजन भी अपने सोशल साइट्स, वॉट्सअप डीपी व स्टेटस, फेसबुक स्टोरी, ट्विटर पर जनता कफ्र्यू को सफल बनाने की अपील करते रहे। रेलवे स्टेशन पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है। महानगर के अधिकांश कालेजों के हॉस्टल खाली हो गए है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने फिलहाल 27 मार्च तक लॉकडाउन कर का फैसला लिया है। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी कार्यालय, मॉल, सिनेमा हॉल, होटल, दुकानें, फैक्ट्री और अन्य प्रतिष्ठान अब 27 मार्च तक बंद रहेंगे।

Hindi News / Meerut / मेरठ में Lockdown 27 मार्च तक बढ़ने पर पुलिस अफसरों ने संभाला मोर्चा, लोगों को दी सख्त हिदायत

ट्रेंडिंग वीडियो