यह भी पढ़ेंः
आर्इपीएल में सट्टा लगा रहे थे 100 रर्इसजादे, दिल्ली की काॅल्स पर करोड़ों का खेल एेसे होता था यह भी पढ़ेंः
छह मई 1857 को लिख गई थी प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की पटकथा एेसी इनोवा चोरों के पास जिस वाहन चोर गिरोह को थाना सदर बाज़ार पुलिस ने पकड़ा है उस गिरोह के पास से पुलिस ने इलाहाबाद हाई कोर्ट की लाल बत्ती लगी इनोवा कार बरामद की है जोकि कुछ दिन पहले ग़ाज़ियाबाद के इंद्रानगर से चोरी की गई थी। पूछताछ में सामने आया कि पकड़े गए वाहन चोर क्राइम ब्रांच के एक सिपाही को इस गोरखधंधे की एवज में पैसे दे रहे थे। एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने पुलिस कांफ्रेंस में इसकी जांच कराने की बात कही है। पुलिस अफसरों ने बताया कि पहले वाहन चोर मेरठ शहर के बीच में चोरी के इन वाहनों को काटा करते थे, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद इन वाहन चोरों ने देहात के इलाकों को अपना कार्यक्षेत्र बना लिया है और चोरी के वाहनों के पुर्ज़े अलग-अलग करके ये लोग दिल्ली समेत अन्य इलाको में सप्लाई करते थे।