15 मिनट में कार तो 30 मिनट में ट्रक साफ शातिर अबरार ने पुलिस को बताया कि उसके गोदाम में चार पहियां कार 15 मिनट में और ट्रक 30 मिनट में काट दिए जाते थे। 30 मिनट में ट्रक कहां गया यह कोई नहीं बता सकता। एक बार गोदाम के भीतर चोरी के चार पहिया वाहनों के जाते ही वे पल में काट दिए जाते थे।
बता दे कि पुलिस ने वेस्ट यूपी और दिल्ली में चोरी के वाहनों की खरीद फरोख्त गिरोह चलाने वाले इकबाल कबाड़ी के बेटे अबरार को पकड़ा है। आरोपी के पास से भारी संख्या में इंजन, चेसिस और सामान बरामद किया गया है। फोरेंसिक जांच के बाद पता चला है कि इन चेसिस के नंबर बदले गए थे। इस मामले में बाकी आरोपियों को वांटेड करार दिया गया है। पुलिस ने इन पर गैंगस्टर में कार्रवाई की तैयारी कर ली है।
सदर बाजार थाने में एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि इकबाल कबाड़ी पुलिस की हिट लिस्ट में था। इकबाल अपने गिरोह के साथ मिलकर वेस्ट यूपी में वाहनों को चोरी कराने, नंबर बदलकर बेचने और जाली दस्तावेज तैयार कराने का धंधा करता है। इकबाल का बेटा अबरार भी इस धंधे में शामिल है। अबरार के बारे में पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद पटेलनगर वाले गोदाम पर छापेमारी की गई।