यह भी पढ़ेंः
परमधाम न्यास के महाराज पर दो महिलाओं ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज 32 कमरों में थे सिर्फ चार खाली पुलिस और एएचटीयू ने बेगमपुल क्षेत्र के होटल आॅसम में रविवार को उस समय छापा मारा था, जब तेज बारिश हो रही थी। पुलिस के अनुसार इस होटल में 32 में से चार कमरे ही खाली थे, जबकि छह कमरों में बैडमिंटन के खिलाड़ी प्रतियोगिता के लिए ठहरे हुए थे। बाकी कमरों में 20 युवक व 18 युवतियां थे। टीम ने जब छापा मारा तो युवक-युवतियां कमरों में आपत्तिजनक स्थिति में मिले।पुलिस के अनुसार इनमें कई युवतियां यूनिवर्सिटी व प्रसिद्ध कालेज की होने के साथ-साथ दिल्ली, हरिद्वार, शामली व बागपत की भी थी।
यह भी पढ़ेेंः
200 झुग्गी-झोपड़ी जलाने और बवाल का आरोपी शिमला में कर रहा था मौजमस्ती, पुलिस ने इस तरह पकड़ा शादी होने से पहले होटल में ठहरे होटल में छापेमारी के बाद टीम को यहां कुछ ऐसे जोड़े भी मिले, जिनकी रिश्ता तय होने के बाद रिंग सेरेमनी तो हो चुकी है, शादी कुछ दिन बाद होनी है। पुलिस के अनुसार यहां एक जोड़ा ऐसा भी मिला, जिनकी शादी हो चुकी है। पत्नी का जन्मदिन था, इसलिए बाजार में शाॅपिंग करने के बाद होटल में रुके थे।
यह भी पढ़ेंः
Mob Lynching: बच्चा चोरी का शोर मचाने के बाद भीड़ ने युवक को जमकर पीटा, हालत गंभीर पुलिस से मांगते रहे माफी होटल में छापेमारी के बाद एक-एक कमरा खुलता गया तो यहां अफरातफरी मचती गई। कमरों में मौजूद युवक अपना मुंह छिपाते रहे तो युवतियां रोने लगीं। कुछ युवतियां पुलिस से माफी मांगने लगी और दोबारा नहीं आने की बात कहने लगी। छापेमारी के दौरान यहां अफरातफरी बनी रही। पुलिस युवक-युवतियों के साथ-साथ होटल के मालिक व मैनेजर समेत स्टाफ के लोगों को थाने में ले जाकर पूछताछ कर रही है। छापेमारी टीम में सीओ कैंट संजीव देशवाल, एएचटीयू प्रभारी बृजेश सिंह के साथ दो थानों की पुलिस भी शामिल रही।