प्रदेश में एक समान कर लागू होने के बाव जिलों और शहरों में भी पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अंतर पाया जाता है। पेट्रोल और डीजल में ये अंतर पेट्रोलियम पदार्थों के परिवहन में आए खर्च के अनुसार होता है। शहर में पेट्रोल.डीजल की कीमत को एसएमएस के माध्यम से भी जाना जा सकता है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा।
देश के प्रत्येक शहर का कोड अलग.अलग होता है। जो आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाता है। जुलाई और अगस्त के बाद अब सितंबर में पेट्रो उत्पाद की कीमतों में राहत मिल रही है। इसके साथ अभी इनके दामों के बढ़ने की संभावना नहीं है। लेकिन इस बीच शहर में सीएनजी के दाम घट गए हैं तो वहीं दूसरी ओर रसोई गैस के दाम 100 रुपये तक कम हुए हैं। पेट्रो उत्पादों के दाम दिनों से स्थिर होने से लोगों को राहत मिल रही है।