scriptकोरोना से मिली निजात तो अब इन बीमारियों से जूझ रहे लोग, आप भी रहें सावधान | people struggling with these diseases due to weather change | Patrika News
मेरठ

कोरोना से मिली निजात तो अब इन बीमारियों से जूझ रहे लोग, आप भी रहें सावधान

Highlights:
-पल-पल बदलते मौसम से बीमारियों ने पसारे पांव
-लगातार पांचवे दिन घने कोहरे की चपेट में मेरठ
-गली-मोहल्लों के चिकित्सकों की दुकानों पर लग रही भीड़

मेरठJan 29, 2021 / 10:23 am

Rahul Chauhan

demo.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मेरठ। मेरठ समेत वेस्ट यूपी के शहरों में शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन भी कोहरा जारी रहा। न्यूनतम तापमान जहां 5 डिग्री तक रहा तो वहीं अधिकतम तापमान 17 डिग्री तक पहुंचा। मौसम के पल-पल बदलने से मौसमी बीमारियों ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। वहीं इसके चलते गली मोहल्ले के चिकित्सकों के यहां मरीजों की लाइनें लगनी शुरू हो गई है। लोगों को कोरोना से निजात मिली तो मौसमी बीमारियों ने घेरना शुरू कर दिया। चिकित्सकों ने लोगों को पल-पल बदलते मौसम से लोगों को बचाव से सावधानियां बरतने की बात कही है।
उधर, लोगों का कहना है कि पहले तो कोरोना के चलते वे लोग भय के माहौल में जी रहे थे। अब मौसमी बीमारियों ने पैर पसार लिए हैं। मौसमी बीमारियों में त्वचा, सर्दी-जुखाम और बुखार के मरीज अधिक आ रहे हैं। वहीं दिल के मरीजों के अलावा सांस के मरीजों को भी परेशान का सामना करना पड़ रहा है। अस्पतालों में जहां अब कोविड-19 वार्ड खाली हो गए हैं वहीं अब आम बीमारियों के मरीजों से अस्पतालों की ओपीडी भरी हुई है।
यह भी पढ़ें

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की जुबान फिसली, देेखिये क्या बोल गए मोदी सरकार खिलाफ

तापमान में और आएगी कमी :-

वहीं मौसम विशेषज्ञों ने आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट की आशंका जतायी है। बीते रविवार से ही सुबह के समय कोहरा छाया हुआ है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। धूप निकली जरूर, लेकिन गर्माहट का अहसास नहीं हुआ। रविवार से अभी तक औसतन अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री 16.3 कम और न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री रहा। शुष्क ठंडी हवा लोगों को कंपाती रही। कृषि प्रणाली संस्थान के प्रधान मौसम वैज्ञानिक डाण् एन सुभाष ने बताया कि आने वाले दिनों में दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी होगी। न्यूनतम तापमान गिरेगा।
यह भी देखें: पिछले 17 सालों में सर्वाधिक ठंडी जनवरी की ये रात

मेरठ समेत पश्चिम, मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जनपदों में जोरदार ठंड का प्रकोप रहने की संभावना है। हालांकि मौसम विभाग ने पहले से ही आरेंज अलर्ट जारी किया है। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम केंद्र के प्रभारी डाण् यूपी शाही ने बताया कि जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश और हिमपात की आशंका है। अगले पांच दिनों तक कोहरा और शीतलहर का प्रकोप रहेगा।
https://youtu.be/YtFpkhKQRGE

Hindi News / Meerut / कोरोना से मिली निजात तो अब इन बीमारियों से जूझ रहे लोग, आप भी रहें सावधान

ट्रेंडिंग वीडियो