मेरठ में अवैध रिफलिंग के दौरान हुए हादसे के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है, जिस मोहल्ले में गैस रिफलिंग के दौरान हादसा हुआ। वहां रहने वाले लोगों का कहना है कि मोहल्ले में कई लोग अवैध रिफलिंग का काम करते हैं। इन लोगों को अगर मना किया जाता है तो ये लोग भाजपा नेताओं की धमकी देने लगते हैं। जिस घर के बराबर में गैस रिफलिंग का कारोबार चल रहा था। उसके मालिक वसीम का कहना है कि जो लोग गैस की अवैध रिफलिंग करते हैं वे लोग भाजपा नेताओं की धमकी देते हैं। कहते हैं कि उनके इशारे पर यह काम हो रहा है। कोई कुछ नहीं कर सकता। इसको लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष है। लोगों का कहना था कि पुलिस-प्रशासन जानकर भी कुछ नहीं कर सकता। ये लोग किसी बडे़ हादसे के इंतजार में बैठे हुए हैं। यदि ऐसा हुआ तो भारी जानमाल की क्षति होगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।