यह भी पढ़ेंः
फैक्ट्री के कर्मचारियों ने इतनी बात पर कर दी सुपरवाइजर की हत्या, जब राज खुला तो शव को तलाशने जुटी पुलिस सामान लेने गर्इ थी बच्ची खरखौदा थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी की नौ साल की बच्ची र्इद से एक दिन पहले अचानक गायब हो गर्इ थी। परिजनों का कहना है कि उनकी बच्ची र्इद का सामान लेने के लिए परचून की दुकान पर गर्इ थी। देर रात तक उसके नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की आैर नहीं मिलने पर पुलिस कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी थी। मौके पर पुलिस पहुंची आैर जानकारी लेकर वापस लौट आयी। पुलिस की कोर्इ कार्रवार्इ न होते देख परिजनों ने उसी दिन रात को बिजली बंबा चौकी पर अपहरण की तहरीर दी थी।
यह भी पढ़ेंः
VIDEO: योगी की पुलिस के बाद इन्होंने महिलाआें के प्रति बढ़ते अपराध रोकने का जिम्मा संभाला नाले में मिला बच्ची का शव र्इद वाले दिन बुधवार को परिजन तहरीर लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने की बात कहकर बच्ची के फोटो मंगवाए थे। गुरुवार को लोगों ने माधवपुरम के नाले में एक बच्ची का शव चार में बंधा होने की सूचना पुलिस को दी तो इससे सनसनी फैल गर्इ। जानकारी मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए। अपनी बच्ची का शव पहचानने के बाद कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ेंः
मनचलों ने किशोरी के साथ की छेड़छाड़, विरोध करने पर किया ये हाल, पुलिस ने किया इनकार, देखें वीडियो पुलिस चौकी पर किया हंगामा बच्ची का शव मिलने की सूचना जैसे ही कालोनी पहुंची तो वहां से काफी संख्या में लोग बिजली बंबा चौकी पर पहुंच गए आैर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी व हंगामा किया। पुलिस ने शक में दो सगे भाइयों को हिरासत में लिया तो लोगों ने दोनों को पुलिस से छीनकर उनकी पिटार्इ कर दी। इसके बाद पुलिस ने आश्वासन के बाद हंगामा खत्म कराया। देर शाम शव का अंतिम संस्कार किया गया। इस मामले में अभी भी तनाव बना हुआ है। एसपी देहात अविनाश पांडेय ने बताया कि परिजनों की तहरीर के अनुसार कार्रवार्इ की जा रही है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर ..