यह भी पढ़ेंः
World COPD Day: दुनिया का तीसरा सबसे घातक और जानलेवा रोग सीओपीडी, इससे कैसे बचें, देखें वीडियो ब्रह्मपुरी थाना के माधवपुरम क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति की 13 वर्षीय बेटी कक्षा आठ की छात्रा है। उन्होंने बताया कि 14 नवंबर तारीख को वह तीन सहेलियों के साथ दिल्ली रोड स्थित शाॅप्रिक्स मॉल में घूमने गई थी, तभी से वह लापता है। उसके अपहरण की रिपोर्ट भी अगले दिन दर्ज करा दी थी, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। साथ ही उसकी सहेलियों से भी पूछताछ के नाम पर खानापूर्ति की गई है। वह लगातार थाने के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल रहा है।
यह भी पढ़ेंः
पुलिस वाले बनकर बैग की तलाशी ली और सराफा व्यापारी से लूट लिया 12 लाख का सोना परिजन अन्य लोगों के साथ ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे और बेटी की बरामदगी की मांग की। उन्होंने पुलिस को बेटी को बरामद करने के लिए तीन दिन का समय दिया। इसके बाद उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि उनके साथ पूरा समाज पुलिस के खिलाफ आंदोलन करेगा। इस दौरान पंकज त्यागी, आदेश त्यागी, अश्विनी त्यागी, अर्जुन त्यागी आदि मौजूद रहे। थाना प्रभारी रघुराज सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर छात्र की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही उसे तलाश लिया जाएगा।