पुलिस के अनुसार ब्रह्मपुरी क्षेत्र की काले जादू वाली गली का दानिश फेरी लगाने का काम करता था। शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे वह अपनी मां से झगड़कर घर से चला गया था। थाना प्रभारी सुभाष अत्री ने बताया कि दानिश ने पहले माधव पुरम सेक्टर 3 के कमालुद्दीन के घर से मोबाइल और नकदी चोरी की। इसके बाद पड़ोसी दीपक के घर से भी मोबाइल व अन्य सामान चोरी किया। जब वह तीसरे घर मोहम्मद गफ्फार के घर में घुस रहा था तो लोगों ने पकड़ लिया उसकी जमकर पिटाई की। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दानिश के घर के लोग सुबह से उसकी तलाश कर रहे थे। दोपहर करीब बारह बजे व्हाट्सएप ग्रुप पर दानिश के बारे में सूचना चल रही थी। पड़ोसी युवक ने दानिश के परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचकर दानिश की शिनाख्त की। ब्रह्मपुरी थाने में जब परिजन शिकायत करने पहुंचे तो पहले उनको भगा दिया गया था। इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। समाचार लिखे जाने तक हंगामा चल रहा था।