scriptमेरठ में बवाल के बाद स्थिति शांतिपूर्ण, मौके पर अफसरों का कैंप, नुकसान से लोगों में आक्रोश, भारी फोर्स तैनात, देखें वीडियो | peaceful, heavy force deployed in Meerut | Patrika News
मेरठ

मेरठ में बवाल के बाद स्थिति शांतिपूर्ण, मौके पर अफसरों का कैंप, नुकसान से लोगों में आक्रोश, भारी फोर्स तैनात, देखें वीडियो

मेरठ के मछेरान-भूसा मंडी क्षेत्र में आग लगने के बाद 100 से ज्यादा झुग्गी-झोपड़ियां जली, अफसरों ने कहा- माहौल खराब करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे
 

मेरठMar 07, 2019 / 06:03 pm

sanjay sharma

meerut

मेरठ में बवाल के बाद स्थिति शांतिपूर्ण, मौके पर अफसरों का कैंप, नुकसान से लोगों में आक्रोश, भारी फोर्स तैनात

मेरठ। मेरठ के कैंट इलाके में मछेरान-भूसा मंडी क्षेत्र में बुधवार की शाम को यहां अतिक्रमण हटाने पहुंची कैंट बोर्ड आैर पुलिस की टीमों से बंगला नंबर 201 के लोगों के साथ झड़पें आैर इसी दौरान झुग्गी-झोपड़ियों में लगी आग के बाद हुए बवाल में फिलहाल तनावपूर्ण शांति बनी हुर्इ है। यहां 100 से ज्यादा झुग्गी-झोपड़ियों खाक हो गर्इ हैं। गुरुवार की सुबह लोग अपनी-अपने जले अशियाने पर बैठे हुए थे आैर विलाप कर रहे थे। आग के कारण यहां बिजली के खंभों आैर तारों को काफी नुकसान पहुंचा है, इसलिए इस इलाके की बिजली कल से ही कटी हुर्इ है। लोगों ने यहां अंधेरे में रात बितायी। बवाल के बाद से डीएम, एसएसपी आैर कर्इ प्रशासनिक व पुलिस अफसर कर्इ बार यहां निरीक्षण कर चुके हैं आैर आक्रोशित लोगों को समझाते रहे। लोगों में अपने नुकसान को लेकर आक्रोश है आैर वे इसे अफसरों को बता भी रहे हैं। गुरुवार की सुबह से कर्इ थानों की पुलिस के अलावा आरएएफ की दो कंपनी व पीएसी की तैनाती की गर्इ है। डीएम अनिल ढींगरा आैर एसएसपी नितिन तिवारी का कहना है कि बवाल करने वाले कौन लोग थे, इसकी जांच की जा रही है आैर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवार्इ जाएगी। शहर की इंटरनेट सेवा भी 12 घंटे बाद सुबह करीब 11 बजे बहाल हो गर्इ।
यह भी पढ़ेंः BIG BREAKING मेरठ बवाल: अफवाह के बाद हिंसा भड़कने पर बंद की गई इंटरनेट सेवा 12 घंटे बाद बहाल

meerut
कल यह हुआ मछेरान-भूसा मंडी में

यहां अतिक्रमण आैर अवैध निर्माण की शिकायतें मिलने के बाद कैंट बोर्ड ने कैंट के मछेरान व भूसा मंडी क्षेत्र में नोटिस दिए थे। यह मुस्लिम बाहुल्य इलाका है। इसके बाद कैंट बोर्ड की टीम पुलिस के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। बताते हैं कि कैंट बोर्ड की टीम की लोगों से झड़पें होती रही। इस पर पुलिस भी आगे गर्इ। इस दौरान अफवाह फैली कि कैंट बोर्ड की टीम पूरे इलाके से अतिक्रमण हटाने आयी है। बोर्ड टीम आैर यहां के लोगों की बात चल ही रही थी कि झुग्गी-झोपड़ियों से धुंआ निकलते देखा गया। इसके बाद यहां हड़कंप मच गया। ये आग यहां कैसे लगी, अभी तक किसी को कुछ समझ नहीं आया है। चर्चा है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने ये आग लगायी थी। यहां के लोगों ने बोर्ड आैर पुलिस की टीम पर आग लगाने का आरोप लगाया है। आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड भी जब नहीं पहुंची तो यहां के लोगों में आक्रोश फैल गया। इनमें से काफी लोग मेरठ-दिल्ली नेशनल हाइवे पर आ गए आैर बसों व निजी वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया। बताते हैं कि यात्रियों से मारपीट की गर्इ। इससे कर्इ वाहन क्षतिग्रस्त हुए। यहां पहुंची पुलिस से की गाड़ी से वायरलेस सेट आैर सर्विस रिवाल्वर छीनने की कोशिश की गर्इ, हालांकि पुलिस बल ने बल प्रयोग करके दोनों अपने कब्जे में कर ली थी आैर बवाल करने वालों पर लाठियां फटकारते हुए उन्हें खदेड़ दिया था। आग लगने से झुग्गी-झोपड़ियों में भारी नुकसान हुआ है आैर इनमें काफी आक्रोश गुरुवार को भी देखा गया।
यह भी पढ़ेंः मेरठ बवाल Update: इस अफवाह के बाद जल उठा शहर, दहशत से एक की मौत!

meerut
रात को यहां छाया रहा सन्नाटा

कैंट के मछेरान-भूसा मंडी इलाके में रात के समय यहां बिजली काटे जाने के कारण अंधेरा छा गया आैर रात पर लोगों के रोने की आवाजें आती रहीं। हालांकि रात को भी काफी फोर्स तैनात रहा। बुधवार की रात करीब एक बजे यहां के रहने वाले 40 वर्षीय रर्इस की दहशत में मौत हो गर्इ। आसपास के लोगों का कहना है कि वह पिछले दिनों से बीमार था, दहशत में उसे हार्टअटैक हुआ।
डीएम आैर एसएसपी ने दौरा किया

गुरुवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे डीएम अनिल ढींगरा आैर एसएसपी नितिन तिवारी ने यहां का दौरा किया। इनके यहां पहुंचने के बाद यहां आक्रोशित लोगों ने अपने नुकसान को लेकर इकट्ठा होना शुरू कर दिया। हालांकि बाद में एसएसपी ने वहां के कुछ जिम्मेदार लोगों से बातचीत की आैर भराेसा दिलाया कि जिन्होंने ये काम किया है उनकी पहचान की जा रही है आैर जांच के बाद उनके खिलाफ कड़ी कार्रवार्इ की जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस फोर्स के साथ-साथ आरएएफ आैर पीएसी भी तैनात की गर्इ है आैर स्थिति शांतिपूर्ण है।
कैंट बोर्ड आैर पुलिस की आेर से रिपोर्ट

कैंट बोर्ड के सीर्इआे प्रसाद चव्हाण की आेर से आठ नामजद व 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट करार्इ गर्इ है। थाना देहली गेट की आेर से रिपोर्ट दर्ज करार्इ गर्इ है। वहीं मछेरान-भूसा मंडी की महागीर अमन सेवा समिति की आेर से भी कैंट बोर्ड आैर पुलिस विभाग के खिलाफ तहरीर दी गर्इ है।

Hindi News / Meerut / मेरठ में बवाल के बाद स्थिति शांतिपूर्ण, मौके पर अफसरों का कैंप, नुकसान से लोगों में आक्रोश, भारी फोर्स तैनात, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो