scriptNirbhaya Case: पवन जल्लाद अब जेल में लगाएगा हाजिरी और रोजाना दो घंटे फांसी देने की रिहर्सल भी करेगा, Video | Pawan Jallad will hanging rehearse in Meerut district jail | Patrika News
मेरठ

Nirbhaya Case: पवन जल्लाद अब जेल में लगाएगा हाजिरी और रोजाना दो घंटे फांसी देने की रिहर्सल भी करेगा, Video

Highlights

फांसी देने से तीन दिन पहले पवन तिहाड़ का मेहमान
मेरठ जिला जेल में पवन जल्लाद करेगा फांसी का रिहर्सल
पीढ़ियों से इस पेशे से जुड़े, पवन के बच्चे नहीं चाहते यह काम

 

मेरठJan 09, 2020 / 12:19 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। मेरठ (Meerut) के पवन जल्लाद (Pawan Jallad) के खानदान का पेशा फांसी (Hanging) देना रहा है। पीढिय़ों से चले आ रहे इस काम का जिम्मा अब पवन के कंधे पर है। निर्भया (Nirbhaya) के हत्यारों के डेथ वारंट पर जैसे ही जज ने साइन किए तो तय हो गया कि फांसी की घड़ी नजदीक आ गई है। पवन जल्लाद को अब मेरठ जेल (Meerut Jail) से आदेश मिले हैं वह प्रतिदिन जेल जाकर यहां हाजिरी लगाएगा। इसके साथ-साथ जेल में प्रतिदिन दो घंटे फांसी देने का रिहर्सल भी पवन करेगा। पवन फांसी देने से तीन दिन पहले तिहाड़ (Tihar Jail) जेल का मेहमान होगा।
यह भी पढ़ेंः Weather Alert: पश्चिम विक्षोभ के असर से आने वाले दिनों में रिकार्ड घटेगा तापमान, बढ़ेगा कोहरा

मायावती सरकार में मिला मकान

पवन का कहना है कि कांशीराम आवासीय योजना के तहत उन्हें मायावती सरकार में एक छोटा सा मकान मिल गया था। हालांकि मकान कुल जमा इतना बड़ा ही है कि बस परिवार की जैसे तैसे गुजर बसर हो सके, लेकिन सरकार से मकान मिला तो इसकी खुशी भी है।
यह भी पढ़ेंः UPTET: छोटी सी चूक से प्रवेश नहीं मिला, सैकड़ों अभ्यर्थियों की छूटी परीक्षा

जल्लाद कहलवाने में शर्म नहीं

पवन के अनुसार उन्हें खुद को जल्लाद कहने या लिखने में कोई शर्म नहीं आती, क्योंकि वे ऐसे लोगों को फांसी पर लटकाने का काम करते हैं जो समाज में जघन्य अपराध करते हैं, लेकिन उनके बच्चे अपने नाम के आगे जल्लाद जैसा शब्द नहीं लगाना चाहते। पवन बताते हैं कि उनका बेटा और बेटी स्नातक कर चुके हैं। आठवीं पास पवन को इस बात की खुशी है कि उनके बच्चे उससे अधिक पढ़ चुके हैं।
यह भी पढ़ेंः VIDEO: शासन की तिहाड़ जेल प्रशासन को अनुमति, चारों दरिंदों को पवन जल्लाद ही लगाएगा फांसी

बच्चे नहीं करेंगे यह काम

पवन ने बताया कि बेटे ने इस पैतृक काम से तौबा कर ली है। उसने खानदान की विरासत संभालने से मना कर दिया है। वह नौकरी करेगा। पवन के बच्चे अपने दोस्तों में भी यह जाहिर नहीं होने देते कि उनका बाप अपराधियों को फांसी देने का काम करता है। पवन का कहना है कि उसे उस दिन का इंतजार है जब उसके बच्चों की अच्छी नौकरी लग जाएगी और उनके भी दिन अच्छे आएंगे।

Hindi News / Meerut / Nirbhaya Case: पवन जल्लाद अब जेल में लगाएगा हाजिरी और रोजाना दो घंटे फांसी देने की रिहर्सल भी करेगा, Video

ट्रेंडिंग वीडियो