scriptखुलासाः लोगों को भड़काने के लिए सोशल साइट्स पर अपलोड किए गए थे पर्चे, देखें वीडियो | Pamphlets were uploaded on social sites to provoke people | Patrika News
मेरठ

खुलासाः लोगों को भड़काने के लिए सोशल साइट्स पर अपलोड किए गए थे पर्चे, देखें वीडियो

Highlights- छह माह से शास्त्रीनगर में आॅफिस खोलकर पूरे जोन के युवाओं को दिया जा रहा था प्रशिक्षण- पुलिस और खुफिया विभाग को नहीं लग सका षडयंत्र की जानकारी- मेरठ और मुजफ्फरनगर में हिंसा फैलाने के पीछे एसडीपीआई और पीएफआई का हाथ

मेरठDec 29, 2019 / 04:58 pm

lokesh verma

meerut_2.jpg
मेरठ. मेरठ के शास्त्रीनगर इलाके में पूरे जोन के युवाओं को एसडीपीआई और पीएफआई से जोड़ने की मुहिम जोरों से चल रही थी। गत शुक्रवार को हुई हिंसा कोई एक दिन का नतीजा नहीं थी। इसके लिए पिछले छह महीने से गुपचुप तरीके से तैयारी चल रही थी। इसकी पुष्टि खुद मेरठ के एसएसपी अजय साहनी ने की है। मजे की बात शहर की पॉश कालोनी में यह सब हो रहा था और इसकी जानकारी न तो थाना पुलिस को हो सकी और न ही खुफिया विभाग समय रहते दंगे के खतरों को भांप सका। पश्चिम उत्तर प्रदेश में खासकर मेरठ और मुजफ्फरनगर में हिंसा फैलाने के पीछे एसडीपीआई और पीएफआई का हाथ है।
यह भी पढ़ें

केंद्रीय मंत्री नकवी बोले- अगर एसपी सिटी का वायरल वीडियो सच तो तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए

एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि अभी पकड़े गए लोगों से पूछताछ चल रही है। उन्होंने कहा कि उपद्रवियों को उकसाने के लिए दोनों संगठनों ने पर्चे छपवाकर सोशल साइट्स पर अपलोड किए। कुछ आॅटो और ई-रिक्शा के पीछे भी लगाकर प्रचार किया। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके फैजी हैं, जो केरल के रहने वाले हैं। उन्हीं ने हापुड़ के मोती काली सिकंदर गेट निवासी नूर हसन पुत्र आमिर को प्रदेश सचिव बनाकर वेस्ट यूपी में मेरठ ऑफिस खोला। उसे ऑफिस का सचिव भी बनाया। नूर हसन ने अपने साथ हमीरपुर के फरसो लियाना राढ निवासी अब्दुल मुईद हाशमी पुत्र अब्दुल भुनिश हाशमी को अपने साथ लिया। उसके बाद दोनों ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के प्रदेश अध्यक्ष आबिद उर्फ परवेज से हाथ मिलाया। फिर मेरठ और मुजफ्फरनगर में हिंसा फैलाने की पटकथा तैयार की।
एसएसपी ने बताया कि शास्त्रीनगर के ऑफिस से आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं। कुछ पर्चे उक्त संगठनों ने सोशल साइट्स पर भी डाले थे। साथ ही शहर की आॅटो और ई-रिक्शा पर भी लगाकर लोगों को उत्तेजित किया था। दोनों शहर के युवाओं को भ्रमित किया। इतना ही नहीं बाहर से बवाली बुलाने के बाद शहर के युवाओं को उनके साथ खड़ा कर हिंसा को जन्म दिया है। पुलिस नूर हसन को रिमांड पर अन्य जानकारी भी जुटाएगी। साथ ही कुछ अन्य युवकों के भी नाम सामने आए है, जिनकी धरपकड़ को टीम बना दी है।

Hindi News / Meerut / खुलासाः लोगों को भड़काने के लिए सोशल साइट्स पर अपलोड किए गए थे पर्चे, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो