scriptएसपी सिटी के खिलाफ विपक्षी दल तो समर्थन में आए लोगों ने कहा- पुलिस अफसर ने लिया संयम से काम, देखें वीडियो | Opposition parties against SP City Meerut people came in support | Patrika News
मेरठ

एसपी सिटी के खिलाफ विपक्षी दल तो समर्थन में आए लोगों ने कहा- पुलिस अफसर ने लिया संयम से काम, देखें वीडियो

Highlights

20 दिसंबर को मेरठ में बवाल के दौरान एसपी सिटी का वीडियो वायरल
एसपी सिटी की प्रतिक्रिया पर विपक्षी दल भाजपा को घेरने में जुटी हुई
मेरठ के लोगों ने कहा- शांतिपूर्ण माहौल में साजिश कर रहे हैं कुछ लोग

 

मेरठDec 29, 2019 / 04:41 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। 20 दिसंबर को एसपी सिटी डा. एएन सिंह के सामने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने और नारेबाजों को एसपी सिटी द्वारा दी गई प्रतिक्रिया इस समय सुर्खियां बनी हुई है। देश विरोधी और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले बवालियों को पाकिस्तान जाने की नसीहत देने वाले एसपी सिटी डा. एएन सिंह इस समय विपक्ष के निशाने पर भी है। विपक्ष ने जिले के इस अधिकारी के माध्यम से भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश की है। जबकि मेरठ के लोग इस समय एसपी सिटी डा. एएन सिंह के साथ हैं।
यह भी पढ़ेंः 82 किलोमीटर का सफर तय होगा 45 मिनट में, होली के बाद इस एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भरेंगे वाहन

सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता संदीप पहल ने कहा कि एसपी सिटी ने बहुत धैर्य का परिचय दिया। उन्होंने इस मामले में सिर्फ उन लोगों को आगाह किया, जबकि अगर कोई कोई अन्य होता तो शायद वहां पर लड़ाई हो जाती। उन्होंने कहा कि एसपी सिटी ने कुछ गलत नहीं कहा। जिस समय उन्होंने यह प्रतिक्रिया व्यक्त की उस दौरान वहां पर उनके साथ मुस्लिम धर्म गुरू भी साथ में थे। उन्होंने भी नारेबाजों को ऐसा न करने की हिदायत दी थी।
यह भी पढ़ेंः Weather Alert: वेस्ट यूपी में टूटा ठंड का रिकार्ड, नए साल पर बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

संदीप पहल ने कहा कि जो लोग देश में रहकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं, एसपी सिटी ने उन्हें जवाब देकर सही काम किया और शहर को झुलसने से बचाया। कुछ लोग इस मामले में कुचक्र रच रहे हैं। इस बारे में भाजपा छावनी मंडल के अध्यक्ष विशाल कन्नौजिया का कहना है कि जो लोग देश में रहकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते है, वह ठीक नहीं है। एसपी सिटी के स्थान पर कोई भी होता तो वह भी ऐसा ही करता।

Hindi News / Meerut / एसपी सिटी के खिलाफ विपक्षी दल तो समर्थन में आए लोगों ने कहा- पुलिस अफसर ने लिया संयम से काम, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो