scriptवाराणसी हादसे पर विपक्षी नेताआें ने भाजपा सरकार को लेकर कही बड़ी बातें | Opposition leaders questioned BJP government on Varanasi incident | Patrika News
मेरठ

वाराणसी हादसे पर विपक्षी नेताआें ने भाजपा सरकार को लेकर कही बड़ी बातें

सपा, बसपा आैर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया जतार्इ

मेरठMay 16, 2018 / 08:44 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। वाराणसी में हुए हादसे के बार प्रदेश में राजनीतिक प्रक्रिया भी तेज हो गई है। मंगलवार की शाम को वाराणसी में निर्माणाधीन फ्लार्इआेवर की दो बीम गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक दर्जन से अधिक लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं। हजारों टन वजनी दो बीम नीचे गिरने से उसकी चपेट में रोडवेज बस, बोलेरो समेत कई दुपहिया वाहन चालक दब गए थे। घायलाें को आसपास के जिलों के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ पीजीआई और केजीएमयू भेजा गया है। वहीं विपक्ष ने इस हादसे के बाद इसका जिम्मेदार सीधे भाजपा सरकार को ठहराया है।
यह भी पढ़ेंः विद्यालयाें में मिड-डे मील देखकर अफसरों ने पकड़ लिया माथा, यह की बड़ी कार्रवार्इ

यह भी पढ़ेंः व्यापारियों ने अब मोदी आैर योगी सरकार से कर दी यह अनोखी मांग

विकास के नीचे दबकर मर रहे लोग

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. संजीव अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की सरकार में विकास के नीचे दबकर लोग मर रहे हैं। देश में ऐसा विकास आजादी के बाद से पहली बार देखने को मिला है। जब विकास के नीचे लोग दब-दबकर मर रहे हैं। योगी सरकार जनता की सुरक्षा में नकारा साबित हुई हैै।
यह भी पढ़ेंः कैराना और नूरपुर उपचुनाव को लेकर इन्होंने दी बड़ी चेतावनी, जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ेंः यूपी के इस शहर में रमजान को लेकर रहेगी कड़ी सुरक्षा, बनाया गया पूरा प्लान

हादसे के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक व मंत्री शाहिद मंजूर ने कहा कि हादसे के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है। फ्लाईओवर का निर्माण इतने समय से हो रहा था क्यों नहीं वहां पर लोगों की आवाजाही पर रोक लगी। इसके लिए जिम्मेदार सीधे तौर पर वहां का प्रशासन और भाजपा की सरकार हैं। सोचिये जब देश के प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में प्रशासन इतना लापरवाह है तो प्रदेश के अन्य जनपदों में प्रशासन का क्या हाल होगा।
बीजेपी के मंत्री और नेता दिखा रहे हसीन सपने

मेरठ की मेयर और बसपा नेत्री सुनीता वर्मा ने कहा कि बीजेपी के मंत्री और नेता अपने बयानों में ही लोगों को हसीन सपने दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रदेश में एक के बाद एक लगातार गंभीर आपराधिक घटनाएं होती जा रही हैं। कानून-व्यवस्था के मामले में प्रदेश बीजेपी सरकार का गैर जिम्मेदारी का हाल बना हुआ है। वाराणसी में लोगों की लाश पर विकास हो रहा है। इस हादसे के दोषियों को तुरंत सजा दी जानी चाहिए।

Hindi News / Meerut / वाराणसी हादसे पर विपक्षी नेताआें ने भाजपा सरकार को लेकर कही बड़ी बातें

ट्रेंडिंग वीडियो