scriptVIDEO: इतने कम दाम सुनकर उमड़ पड़ी भीड़, मिस्र की प्याज से महक रही रसोई | onions cut rates sold in circuit house Meerut | Patrika News
मेरठ

VIDEO: इतने कम दाम सुनकर उमड़ पड़ी भीड़, मिस्र की प्याज से महक रही रसोई

Highlights

मेरठ के सर्किट हाउस में बेची जा रही सस्ती प्याज
64 रुपये किलो प्याज लेने वालों की बढ़ी संख्या
शहर में बिक रही 80 से 100 रुपये किलो प्याज

 

मेरठJan 08, 2020 / 06:59 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। एक तरफ जहां पूरे देश में प्याज (Onions) की बढ़ती कीमतों को लेकर अफरातफरी मची हुई है और प्याज 80 से 100 रुपये किलो बिक रही है। वहीं, लोगों को मिश्र (Egypt) की प्याज सस्ती मिल रही है और लोग इसे लेने के लिए पहुंच रहे हैं। जिला प्रशासन को मिश्र की 200 कुंतल प्याज शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई है। इसकी कीमत 64 रुपये किलो रखी गई है। सर्किट हाउस (Circuit House) में प्याज बिक्री के स्टॉल लगाए गए हैं। यहां प्याज लेने वालों की भीड़ उमड़ी।
यह भी पढ़ेंः पवन जल्लाद ने कहा- Nirbhaya के दरिंदों को फांसी देने पर मुझे मिलेगी बहुत शांति

सर्किट हाउस के इंचार्ज उमाशंकर वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा मिस्र से बेहद उम्दा क्वालिटी की 200 कुंतल प्याज का आयात किया गया है। आयात की गई प्याज ट्रक द्वारा सर्किट हाउस स्थित जिला उद्यान अधिकारी के कार्यालय में लाई गई थी। आज शहर के लोगों को 64 रुपए प्रति किलो के हिसाब से सर्किट हाउस में प्याज बेची गई। सस्ती दरों पर मिल रही प्याज की सूचना मिलते ही सर्किट हाउस में प्याज के शौकीनों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान प्रति व्यक्ति दो से पांच किलो तक प्याज सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई गई।
यह भी पढ़ेंः UPTET: छोटी सी चूक से प्रवेश नहीं मिला, सैकड़ों अभ्यर्थियों की छूटी परीक्षा

जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने बताया कि प्याज के मूल्यों को नियंत्रण करने के उद्देश्य से शासन द्वारा मिश्र से प्याज का आयात किया गया है। इसमें 20 टन प्याज जनपद मेरठ को दी गयी हैं। इस प्याज को जनपद मे 64 रुपये प्रति किलों के हिसाब से दी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्राय: देखने में आ रहा था कि प्याज की अधिक किल्लत होने के कारण आमजन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, इसके बाद शासन द्वारा यह व्यवस्था की गई है। इससे लोगों को राहत मिली है।

Hindi News / Meerut / VIDEO: इतने कम दाम सुनकर उमड़ पड़ी भीड़, मिस्र की प्याज से महक रही रसोई

ट्रेंडिंग वीडियो