scriptविदेशों से प्याज आयात होते ही भाव हुआ धड़ाम, जानिए आज का भाव | Onion price decreases speedily in noida | Patrika News
मेरठ

विदेशों से प्याज आयात होते ही भाव हुआ धड़ाम, जानिए आज का भाव

एक हफ्ता पहले तक प्याज बिक रही थी 120 रुपए किलो
विदेशों से प्याज आयात और देशी शपल बाजार में आते ही गिरे दाम

मेरठJan 04, 2020 / 12:43 pm

Iftekhar

onion11.jpg

 

नोएडा. पीते वर्ष प्याज के भाव ने लोगों को खूब रुलाया। देश के कुछ हिस्सों में जहां प्याद 250 रुपए किलो तक पहुच गया था। वहीं, नोएडा में प्याद 150 रुपए किलो पहुंच गया था। लेकिन नए साल में विदेशों से आयातित प्याजों की सप्लाई बाजार में होने के साथ ही, प्याज के दाम में भारी गिरावट आ गई है। एक हफ्ते पहले नोएडा की भंगेल सब्जी मंडी में 130 रुपए किलो प्याज बिक रही थी। अब भंगेल की सब्जी मंडी में खुदरा में प्याज की कीमत 70 रुपए किलो तक आ गई है। वहीं, छोटे साइज का प्याज 50-60- रुपए किलो बिक रही है।

यह भी पढ़ें: जुमे की नमाज के बाद मुसलमानों ने रो-रोकर मांगी ऐसी दुआ, देखें video

दरअसल, महाराष्ट्र के नासिक से प्याज की आवक बढ़ने से महज दो दिनों के अंदर प्याज का भाव 25-30 रुपये प्रति किलो तक घट गया है। थोक में भाव 80 रुपये से घटकर अब 58 रुपये किलो हो गया है, जबकि खुदरा में भाव 90 रुपये से घटकर 70 रुपये तक आ गया है। वहीं, छोटे साइज का प्याज 50-60 रुपये किलो में बिक रही है।

यह भी पढ़ें: वसूली की रकम नहीं देने पर दरोगा ने रेहड़ी वाले की मूंगफली फेंकर की पिटाई, वीडियो देखकर हो जाएंगे शर्मसार

गौरतलब है कि देश में इस वर्ष प्याज की भारी किल्लत पैदा हो गई थी। देश में सिर्फ राजस्थान के अलवर से ही प्याज की आमद हो रही थी। हालात यहां तक पहुंच गए थे कि प्याज के भाव में जबरदस्त तेजी की वजह से अधिकांश लोग प्याज की खरीदारी ही बंद कर दिया था। लेकिन दिसंबर के दूसरे सप्ताह से नासिक से प्याज की आवक शुरू होने से राहत मिलनी शुरू हुई। इसके साथ ही विदेशों से आयात किया गया प्याज भी अब देश में पहुंचना शुरु हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 5 हजार टन प्याज का आयात हो चुका है। गौरतलब है कि कीमत पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने तुर्की, मिस्र, अफगानिस्तान और श्रीलंका से 45 हजार टन प्याज आयात करने का फैसला किया थी, जिसमें से 5 हजार टन प्याज का आयात हो चुका है। इसके अलावा सैकड़ों टन प्याज रास्ते में है।

यह भी पढ़ें: मुसलमानों को देश छोड़कर जाने को कहने वाले एसपी पर ओवौसी ने दया बड़ा बयान

देशी प्याजों की आवक भी बढ़ गई है। मंडियों तक प्याज की नई फसल की आवक धीरे-धीरे शुरू हो चुकी है। महाराष्ट्र के लासलगांव मंडी में गुरुवार को 1 क्विंटल प्याज की कीमत 3500 रुपये थी, जो एक महीने पहले 8600 रुपये तक पहुंच गई थी।

यह भी पढ़ें: शीतलहर से बुलंदशहर में चली गई एक महिला की जान, तब टूटी तहसीलदार की नींद

सरकार ने भी बढ़ाया प्याज का स्टॉक
बीते साल प्याज की आसमान छूती कीमतों को देखते हुए सरकार इस साल अभी से ही इस की तैयारी में जुट गई है कि इस तरह के हालात दोबारा पैदा न हो। इसी लिए केंद्र सरकार ने प्याज के बफर स्टॉक को करीब दोगुना करते हुए एक लाख टन बनाने का निर्णय किया है। आपको बता दें कि पिछले साल प्याज का 56,000 टन का बफर स्टॉक तैयार किया था। इसके बावजूद कीमत पर लगाम नहीं लगा पाई।

Hindi News / Meerut / विदेशों से प्याज आयात होते ही भाव हुआ धड़ाम, जानिए आज का भाव

ट्रेंडिंग वीडियो