एनसीआर के दायरे में आए रहे मेरठ जिले में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा हर दिन बढ़ रहा है। बीते 3 दिन में ही 17 मरीजों में संक्रमण मिल चुका है। शुक्रवार को 8 और शनिवार को 4 मरीज संक्रमित मिले थे। वही विभाग ने भी मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सैंपल जांच बढ़ा दी है। जिले में अब हर दिन 35 सौ तक सैंपल जांचे जा रहे हैं। वहीं शुक्रवार को एक मरीज की मौत हो गयी। जिले में शकूर नगर, पल्हेड़ा, जाहिदपुर, जयभीम नगर जैसे इलाकों से अधिक मरीज मिल रहे हैं।
एक तरफ कोरोना के मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है, तो दूसरी तरफ शहर वासियों में घोर लापरवाही देखी जा रही है। बाजारों में भारी भीड़ है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन कहीं होता नजर नहीं आ रहा है। लोग धड़ल्ले से बिना मास्क यहां-वहां आ जा रहे हैं। ईद और अक्षय तृतीया को लेकर हर जगह, बाजारों में लोगों का भारी हुजूम उमड़ रहा है। त्योहार की तैयारियों में लोग कोरोना की बीती तीन लहरों को भुला बैठे हैं। यहां तक कि पहली और दूसरी लहर में मचा कोहराम भी लोगों को याद नहीं है। बीमारी के प्रति लोगों की जागरूकता और संवेदनाएं लगभग खत्म हो चुकी हैं।