script80 साल की बुजुर्ग और नर्स जब कोरोना से जंग जीतकर पहुंची घर तो स्वागत देखकर इनकी आंखों में आ गया पानी | old woman and nurse arrived home recovering from corona infection | Patrika News
मेरठ

80 साल की बुजुर्ग और नर्स जब कोरोना से जंग जीतकर पहुंची घर तो स्वागत देखकर इनकी आंखों में आ गया पानी

Highlights

कोविड वार्ड से तीन लोगों को किया गया डिस्चार्ज
मोहल्लेवासियों ने किया तालियों के साथ स्वागत
कोरोना वायरस से संक्रमित थी बुजुर्ग और नर्स

मेरठMay 14, 2020 / 04:52 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। मेडिकल कालेज के कोविड 19 वार्ड से तीन मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। ये तीनों मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घर चले गए। इनमें 80 साल की बुजुर्ग महिला हैं। इन्हें कूल्हे की हड्डी टूटने के बाद जांच कराने पर पता चला कि कोरोना संक्रमण है। इसके बाद इनको कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था। आज जब ये कोरोना को हराकर अपने घर पहुंची तो मोहल्ले के लोगों ने तालियां बजाकर इनका स्वागत किया।
यह भी पढ़ेंः सुपर लॉकडाउन के दौरान फ्लाईओवर के नीचे इस हाल में मिला महिला का शव, पुलिस को जांच में आ रही ये मुश्किलें

कोरोना से मुक्ति पाने वालों में दूसरे व्यक्ति एक 62 वर्षीय कपड़ा व्यापारी हैं। दोनों ने मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की तारीफ की। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था थी। भोजन और दवाएं समय से मिल रही थी। डाक्टरों और नर्सों का व्यवहार बहुअ अच्छा था। वे अब घर पर 14 दिन तक क्वारंटाइन रहेंगी। वहीं जिला अस्पताल में तैनात नर्स कोरोना को हराकर घर वापस आयी।
यह भी पढ़ेंः मेरठ में कोरोना के संक्रमण से 16वीं मौत, परिजनों ने उपचार में लापरवाही का लगाया आरोप

nurse.jpg
गत दिवस मीनाक्षीपुरम में रहने वाली नर्स रविंदर कौर पॉजिटिव पाई गई थी। जिसके चलते उन्हें स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल में भर्ती किया था। जहां उनका सफल इलाज होने के बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई और उन्हें आज वापस घर भेज दिया। घर पहुंचने पर उनके मोहल्ले वालों ने थाली थाली बजाकर व फूल बरसाकर नर्स रविंदर कौर का स्वागत किया। इन सभी का लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। अपना इस तरह स्वागत देखकर इनकी आंखों में आंसू आ गए। अभी इन तीनों को 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है।

Hindi News / Meerut / 80 साल की बुजुर्ग और नर्स जब कोरोना से जंग जीतकर पहुंची घर तो स्वागत देखकर इनकी आंखों में आ गया पानी

ट्रेंडिंग वीडियो