एमडीए कार्यालय के मेन गेट पर कोविड-19 लाइन बनाई गई है। जहां पर तापमान चेक करने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। वहीं बिल्डिंग में अत्याधुनिक तकनीक वाला कैमरा, पल्स रेट मॉनिटर, सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की गई है। कर्मचारी की भी तैनाती की गई है। इसके अलावा फाइल सैनिटाइजेशन के लिए भी एमडीए उपाध्यक्ष, सचिव, मुख्य अभियंता, वित्त नियंत्रक व डाक विभाग में अल्ट्रावायलेट किरण वाली मशीनें लगाई गई हैं। इनमें से फाइल रखकर भेजी जाती है ताकि बैक्टीरिया खत्म हो जाएं।
प्रवेश द्वार पर ही शिकायतकर्ताओं की समस्या का निराकरण किया जाएगा। इसके लिए विशेष केबिन बनाए गए हैं। डे अफसर तैनात किया जा रहा है। यह समस्या सुनेंगे और संबंधित अफसर को वाकिफ कर आएंगे। समस्या निपटारे के लिए भी समय सीमा निश्चित की गई है। बाहर से आने वाली डाक भी सैनिटाइज होकर टेबल तक पहुंचेगी। इसके लिए अल्ट्रावायलेट किरण वाली मशीन भी लगाई गई है।