मेरठ के 60 वें नए जिलाधिकारी के रूप में नियुक्त किए गए दीपक मीणा राजस्थान के मूल निवासी हैं। दीपक मीणा 2011 बैच के आइएएस अधिकारी हैं। आईएएस दीपक मीणा ने आइआइटी खडग़पुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर में डिग्री ली है। आइएएस में चयन से पहले वे टाटा स्टीम में नियुक्त थे। डीएम के रूप में मेरठ उनका तीसरा जनपद है। दीपक मीणा अपनी तेज तर्रार कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। मेरठ जैसे जिले में उन्हें हालांकि कई चुनौतियों से भी निपटना होगा। अभी हाल ही जो सबसे बड़ी चुनौती प्रशासन के सामने है वह है हाजी याकूब कुरैशी प्रकरण। जिस पर शासन की ओर से डंडा चल रहा है। देखना है आईएएस दीपक मीणा मेरठ जिलाधिकारी के रूप में इस चुनौती से कैसे निपटते हैं।