योगेश भदौड़ा गैंग के जिस सदस्य की हत्या की गयी, वह अक्षय मलिक था। उसे चार गोलियां मारी गईं। एसपी सिटी ने बताया कि अक्षय मलिक बदमाश नितिन गंजा हत्याकांड में जेल गया था। अक्षय कल दोपहर कचहरी में तारीख पर गया था। इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। परजनों ने किसी अनहोनी की आशंका के चलते थाना कंकरखेड़ा मेें गुमशुदगी की तहरीर दी थी। अब परिजनों ने हत्या की अज्ञात में तहरीर दी है। वेस्ट यूपी के कुख्यात बदमाश योगेश भदौड़ा के शार्प शूटर अक्षय मालिक पर कई मामले दर्ज थे। अक्षय का मोबाइल भी सुरक्षित मिल गया है। शव के पास से शराब की बोतले व नमकीन आदि मिली हैं। माना जा रहा है कि हत्यारों ने पहले उसे शराब पिलाई, फिर उस पर गोलियां बरसायी।
यह भी पढ़ेंः
Weather Alert: अगले 7 दिन बादलों और बौछारों के, फिर मिलेगी ठंड से राहत भदौड़ा गैंग के शार्प शूटर की हत्या के बाद वेस्ट यूपी में गैंगवार बढऩे के आसार हैं। वेस्ट यूपी में भदौड़ा और ऊधम गैंग का ही बोलबाला रहा है। दोनों इस समय जेल में बंद हैं, लेकिन पिछले दिनों पुलिस अफसरों को बदमाशों के बीच गैंगवार बढऩे के इनपुट मिले थे। अक्षय की हत्या के बाद से पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। मौके से पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे हैं। पांच संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। एसपी सिटी डा. एएन सिंह ने बताया कि अक्षय की हत्या के मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।