scriptReview Meeting in Meerut : अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे मुख्यमंत्री का उद्देश्य और योजनाओं का लाभ-नोडल अधिकारी | Nodal officer in Meerut took review meeting of development works and law and order | Patrika News
मेरठ

Review Meeting in Meerut : अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे मुख्यमंत्री का उद्देश्य और योजनाओं का लाभ-नोडल अधिकारी

Review Meeting in Meerut आज प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग व नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में नोएडा अधिकारी ने कहा कि लाभार्थीपरक योजना व जनपद में किए जा रहे विकास कार्यों को समयबद्धता, गुणवत्ता एवं लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी विकास कार्यों को और बेहतर किए जाने हेतु पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्वों निवर्हन करें।

मेरठNov 07, 2022 / 03:21 pm

Kamta Tripathi

Review Meeting in Meerut : अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे मुख्यमंत्री का उद्देश्य और योजनाओं का लाभ-नोडल अधिकारी

Review Meeting in Meerut : अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे मुख्यमंत्री का उद्देश्य और योजनाओं का लाभ-नोडल अधिकारी

Review Meeting in Meerut आज विकास भवन सभागार में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग/नोडल अधिकारी नरेन्द्र भूषण की अध्यक्षता में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में जनपद के विकास कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों से विकास कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने कहा कि लाभार्थीपरक योजना एवं जनपद में किए जा रहे विकास कार्यों को समयबद्धता, गुणवत्ता एवं लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए।
विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शासन द्वारा दिये जा रहे निर्देशों का अनुपालन त्वरित किया जाए। नोडल अधिकारी नरेन्द्र भूषण ने आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना में आधार की सीडिंग, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री बालसेवा योजना तथा विद्युत आपूर्ति, पौधारोपण आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें

Aadhar update camps : आधार बनवाए हो गए दस साल से अधिक तो तुरंत करें ये काम, इस जिले में लगा कैंप

नोडल अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री का उद्देश्य है कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे तथा आमजन के कार्यों को महत्व दिया जाना उनकी प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप अधिकारी कार्यों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर जिलाधिकारी दीपक मीणा, सीडीओ शशांक चौधरी, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एडीएम वित्त पंकज वर्मा, सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Hindi News / Meerut / Review Meeting in Meerut : अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे मुख्यमंत्री का उद्देश्य और योजनाओं का लाभ-नोडल अधिकारी

ट्रेंडिंग वीडियो