मेरठ आरटीओ डॉ विजय कुमार ने बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने आवेदकों की पहचान को आधार से जोड़ने का निर्णय लेते हुए इसे जरूरी कर दिया है। जिसके चलते विभाग की कई सेवाओं को एनआईसी लिंक करेगा। हालांकि डाटा अपग्रेड करने में अभी कुछ समय लग सकता है। सुविधा के शुरू होने से आम लोगों को इसका लाभ मिलेगा और इससे लोगों को दलालों से भी छुटटी मिलेगी। इस सेवा के तहत घर बैठे यातायात नियमों से संबद्ध 15 में से नौ सवालों के जवाब देकर लर्नर लाइसेंस प्राप्त किया जा सकेगा। इससे आवेदकों काे आरटीओ जाने का काम खत्म हो जाएगा।
आरटीओ मेरठ ने बताया कि अभी तक कार्यालय में डीएल और वाहन से संबंधित 25 तरह के काम होते हैं। इस व्यवस्था के लागू होने से अब 18 काम बिना कार्यालय आए हो सकेंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का नोटिफिकेशन हो गया है। इसका अध्ययन किया जा रहा है। गाइडलाइन देखी जाएंगी। इसके आधार पर एनआईसी यानी नेशनल इंफार्मेटिक्स सेंटर को इस व्यवस्था को सुचारु करने में मदद ली जाएगी।
डीएल से जुड़ी ये सुविधाएं मिलेंगी घर बैठे-बैठे -लर्निग लाइसेंस के आवेदन पर घर बैठे ही परीक्षा देकर पूरे कर सकेंगे -डीएल नवीनीकरण में टेस्ट नहीं होता है ऐसे में घर बैठे डीएल का रिनीवल होगा
-डुप्लीकेट डीएल -अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस परमिट -डीएल में पता परिवर्तन -डीएल में किसी वाहन को जोड़ना
यह भी देखें: सांसद कौशल किशोर ने बेटे को लेकर दिया यह बड़ा बयान वाहन से जुडे़ ये काम होंगे घर बैठे -नए वाहनों का पंजीयन कराना -बॉडी निर्मित वाहनों का रजिस्ट्रेशन -डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र -वाहनों की एनओसी -गाड़ी स्थानांतरित करने की अनुमति
-वाहन का ट्रांसफर -पंजीयन प्रमाण पत्र में पता परिवर्तन -ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोलने की ऑनलाइन अनुमति -राजनायिक अधिकारी के वाहन पंजीकरण -राजनायिक अधिकारी के वाहनों को नया पंजीयन चिन्ह -किराये पर गाड़ी अनुबंध पर अनुमति
-किराया पर गाड़ी अनुबंध की समाप्ति