यह भी पढ़ेंः
योगी राज में पुलिस कर रही बड़ा खेल, इस बात पर भिड़ गए पुलिस वाले यह भी पढ़ेंः
यहां दो बच्चों की शादी मौत के 17 साल बाद हुर्इ, डीजे पर जमकर डांस, खूब उड़ार्इ दावत यह है मामला नौचंदी थाना क्षेत्र के पटेल मंडल के पास रहने वाली मीना के अनुसार वह नौचंदी मेले में चाय की दुकान करके अपने परिवार का पालन पोषण करती है। उसने अपनी छोटी बेटी के आंखों के इलाज के लिए 12 हजार रुपये एकत्र करके घर में रखे थे। महिला का आरोप है कि तीन मई की रात में पास का ही रहने वाला सलमान नाम का युवक उसके घर में घुस गया। इस दौरान महिला जाग गई। युवक सलमान उसका थैला लेकर भाग गया। 12 हजार रुपये उसी थैले में रखे हुए थे। महिला ने सलमान का पीछा किया तो वह नौचंदी मेले में जादू दिखाने वाले के मकान में घुस गया। महिला ने जादू वाले को घटना बताई तो उसने उल्टा महिला से ही अभद्रता कर डाली और उसके वहां से भगा दिया।
यह भी पढ़ेंः
चांद दिखते ही यहां होने लगी थी नमाज की तैयारी, लेकिन इस बात पर आ गए आमने-सामने यह भी पढ़ेंः
एक हजार साल पुरानी इस मस्जिद में महमूद गजनवी ने पढ़ी थी जुमे की नमाज थाना पुलिस ने वापस भेजा पीड़ित महिला नौचंदी थाने में तहरीर देने गई। आरोप है कि थाना पुलिस ने उसकी तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवार्इ नहीं की। वह कई बार थाने के चक्कर लगा चुकी है। आरोपी उसे धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने एसएसपी को दिए प्रार्थनापत्र में उक्त लोगों पर कार्रवाई करने और अपने रूपये वापस दिलाने की मांग की। एसएसपी ने इस मामले में नौचंदी एसओ को तुरंत कार्रवार्इ के निर्देश दिए।