यह भी पढ़ेंः
बच्चों और महिलाओं के साथ ये मजदूर चंडीगढ़ से पैदल निकले बांदा केे लिए, इन्हें झेलनी पड़ी काफी मुश्किलें पावर कॉरपोरेशन के मीडिया प्रभारी एचके सिंह ने बताया कि ऐसा सिर्फ मेरठ डिस्कॉम ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के सभी डिस्काम के प्रबंध निदेशकों को इस बारे में निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान उपभोक्ताओं को बिल ऑनलाइन जमा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। अप्रैल माह के सभी बिल एनआर (नॉट रिकॉर्डेड) आधारित होंगे और अगली बिलिंग के समय बिल रीडिंग आधारित बनेंगे।
यह भी पढ़ेंः
मेरठ में मिले चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों से स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ी, 50 संदिग्ध रडार पर, तीन इलाके सील पहले जमा किए गए बिल का क्रेडिट या डेबिट स्वत: ऑनलाइन हो जाएगा। वहीं विद्युत निगम ने सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों को इन निर्देशों की जानकारी बिलिंग एजेंसियों को देने के लिए कहा है। यह भी चेतावनी दी गई है कि लॉकडाउन की दौरान कोई मीटर रीडर किसी उपभोक्ता के घर रीडिंग लेने या बिल देने नहीं जाएगा। इससे पश्चिममांचल विद्युत वितरण निगम से जुड़े जिले के लाखों उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।