यह भी पढ़ेंः
Corona के संक्रमण से 24वीं मौत, PAC के छह जवानों समेत मिले 12 नए केस, मरीजों की संख्या हुई 398 कोरोना की मार सह रहे मेरठ जनपद केे लोगों को अब गर्मी ने भी उबालना शुरू कर दिया था। पिछले तीन दिन से भीषण गर्मी ने यहां पर लोगों का जीना मुहाल कर दिया था, लेकिन पश्चिम विक्षोभ के कारण अब गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 29 और 30 मई को पर्वतीय और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है। इसके साथ ही आंधी-तूफान से नुकसान की भी आंशका भी बनी हुई है। अभी पारा 40 से नीचे गिरकर 38 पर पहुंच गया है। बारिश के बाद गर्मी से थोड़ा राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम वैज्ञानिक डा. एन. सुभाष ने बताया कि आंधी-तूफान की आशंका है, जिससे तापमान में थोड़ी-सी राहत मिलेगी। बता दें कि मेरठ समेत पूरे यूपी में लू को लेकर पहले ही रेड अलर्ट जारी है।